BharatPe swipe machine , BharatPe app use केसे करें

BharatPe app

BharatPe app एक online app है जिसकी सहायता से आप अपनी दुकान के payment को receive या send कर सकते हैं BharatPe app का प्रयोग आप Android और iOS दोनों फोन में कर सकते हैं BharatPe app का प्रयोग मुख्य रूप से बिजनेस के लिए किया जाता है BharatPe app पर आप अपनी दुकान को रजिस्टर कर सकते हैं। BharatPe app पर account कैसे बनते हैं, कैसे इसका use किया जाता है इस बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे


BharatPe app download कैसे करे ?


BharatPe app का use आप android और iOS दोनों फोन में कर सकते हैं।

Android phone :- BharatPe app को एंड्राइड फोन में यूज करने के लिए आप अपने प्ले स्टोर को ओपन कर सर्च करें BharatPe app, आप इंस्टॉल पर क्लिक करके BharatPe app डाउनलोड होने लग जाता डाउनलोड होने में 5 से 7 मिनट लग सकती है आपके नेटवर्क पर निर्भर करते हैं

iOS:- Apple iPhone में आपको app store ओपन कर सर्च करें BharatPe app, install पर क्लिक कर डाउनलोड कर लीजिए


BharatPe app पर account कैसे बनाए ?


यदि आप BharatPe app पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपके पास निम्न की आवश्यकता होगी

1.बैंक में खाता होना चाहिए 

2.बैंक में खाते के साथ लिंक नंबर आपके पास होने चाहिए pan card होना चाहिए

3.यदि आपके पास बैंक खाता या बैंक से लिंक नंबर नहीं है तो आपका BharatPe app पर अकाउंट नहीं बनाया जा सकता


BharatPe app पर अकाउंट बनाए



1.पहले BharatPe app को ओपन कर लीजिए 

2.बैंक से लिंक मोबाइल नंबर डालकर नेक्स्ट करें 

3.अब आपको नंबर पर एक OTP आए उसे फील करें 

4.अब जिस बैंक से आपका खाता है उस बैंक को सेलेक्ट कर नेक्स्ट पर क्लिक करें यदि आप जिस नंबर से BharatPe account बनाना चाहते हैं यदि वह आपके द्वारा सिलेक्ट बैंक के साथ लिंक है तो आपकी बैंक डिटेल्स आ जाएगी, अब continue पर क्लिक करें।

5.यहां आपको अपनी दुकान की सारी जानकारी डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करना है

6.यदि आप QR code का ऑर्डर करना चाहते हैं तो दुकान के एड्रेस की सारी जानकारी भरकर फ्री में 48 घंटों में आपको QR code मिल जाएगा।

Congratulation आपका BharatPe account open हो चुका है।


BharatPe app को use कैसे करे ?


BharatPe app को यूज करना बहुत आसान है , BharatPe पर अकाउंट QR CODD का ऑर्डर दिया था इस QR CORD की सहायता से आपको पेमेंट मिल जाएगा, जो कि आपके बैंक में आ जाता है। Payment receive का आप BharatPe पर मिल जाता है।


BharatPe balance :- यहा आपको balance मिलता है, जो अपने receive किया या आपने बैंक से bharatpe पर balance जोड़ा है।


BharatPe Interest :- BharatPe पर यदि अपने इन्वेस्ट किया या आपको जो peyment receive किया है, उस पर BharatPe की ओर से आपको 12% ब्याज मिलता है।जो कि आपका interest होता है 

example यदि आपने BharatPe appपर 3000रुपए इन्वेस्ट किया हो तो आपको interest के रूप में प्रत्येक दिन 1रुपया मिलेगा।


BharatPe app पर loan  कैसे मिलता है?


BharatPe loan :- BharatPe पर आप अपनी दुकान पर 7 लाख तक का loan ले सकते है।

BharatPe app पर loan लेने के लिए आपको pan card नंबर की आश्यकता होगी, BharatPe appको open कर loan पर click करे, अब यहां आपको अपना pan card और shope pin code डाल कर loan के लिए अप्लाई करें।


BharatPe swipe machine को केसे order करे?

BharatPe swipe :- यदि आपकी दुकान पर आप card से peyment लेना चहते हैं,तो BharatPe swipe machine को order कर सकते है।

1. bharatpe app को open करे।

2. More पर click कर BharatPe swipe पर click करे।

3. अब यहां पर आपको दुकार की सही जानकारी भर कर submit करे।

Congratulation अपने BharatPe swipe machine का ऑर्डर कर चके है।यह आपको 7 दिन में मिल जाएगी।


BharatPe से recharge केसे करें?

यदि आप BharatPe app से recharge करना चाहते है तो निम्न को फॉलो करें।

1. BharatPe appको open के।

2. More पर क्लिक कर recharge/bill पर click करे।

3. अब यहां recharge पर क्लिक कर अपना नंबर डालकर next पर click करें, plan को सलेक्ट करे और next करे।

4. आपके नंबर पर OTP आएगा उसे BharatPe app में डाल कर,submit करें

5. Congratulation आपका recharge हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ