How to use checkbook - चेक से पैसे कैसे निकाले जाते है ?

 चेक से पैसे कैसे निकाले जाते है ? 


जब भी हम किसी बैंक में अपना अकाउंट ओपन कराते हैं तो चेक बुक की भी हम रिक्वेस्ट डालते हैं पर जब हम पहली बार चेक बुक का यूज करते हैं तो हम नहीं जानते हैं कि किस प्रकार से चेक बुक का यूज किया जाता है चेक से पैसे कैसे निकाले जाते हैं चेक बुक का यूज करना तो बहुत ही ज्यादा सिंपल है पर पहली बार जब हम चेक बुक का यूज करते हैं तो थोड़ा सा घबरा जरूर जाते हैं कि हमारा चेक बाउंस ना हो जाए। 

जब हम नहीं जानते हैं कि checkbook का यूज किस प्रकार किया जाता है और ऐसे में जब हमें कोई चेक देता है तो हम चेक लेने के लिए भी मना कर देते है , ग्रामीण स्तर पर लोग चेक का बहुत कम यूज करते हैं उन्हें लगता है कि बैंक में चेक जमा कर रुपए निकालना बहुत मुश्किल है इसलिए ग्रामीण स्तर के लोग चेक का यूज़ नहीं करते है और यदि उन्हें कोई चेक दे भी देता है तो बहुत कम चांस है कि वह उस चेक से बैंक से पैसे निकाल लेंगे।

आप भी जानना चाहते हैं कि किस प्रकार चेक बुक का इस्तेमाल किया जाता है और आपको यदि किसी ने चेक दिया है तो कैसे चेक से पैसे निकाले जाते हैं कैसे उस चेक का प्रयोग किया जाता है बैंक में चेक को कैसे जमा कराया जाता है। चेक को किस प्रकार भरे ?

आप जानेगे :-

  • चेक कैसे भरा जाता है ?
  • अपने चेक से पैसे कैसे निकाले जाते है? 
  • चेक को बैंक में कैसे जमा कराया जाता है ?

चेक कैसे भरा जाता है ?

आप के पास अपनी चेक बुक है और आपको यदि किसी को चेक देना है तो आपको चेक पर सही डिटेल फील करनी होगी आप यदि किसी प्रकार की कोई गलती करते है तो आपका चेक रिजेक्ट हो जाता है और आपको बैंक विजिट करना पड़ता है 

चेक को कैसे भरना है और किस प्रकार से सिंग्नेचर करना है। पूरी जानकारी को सही से फील करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो कीजिये। 




  • सबसे पहते तो आपको ऊपर कॉर्नर में दिए बॉक्स में जिस दिन आप चेक को भर रहे उसी की  तारीख , महीना , ईयर को डाल देना है EXAM. DDMMYYYY= 15052021( यहां 15 तारीख , 05 महीना और 2021 साल है 
  • PAY के कॉलम में यदि आप स्वयं अपने अकाउंट से रूपए निकलते है तो आपको SELF लिखना है जैसा की फोटो में दिखाया गया है। 
  • PAY के कॉलम में यदि आप किसी दूसरे को चेक दे रहे है तो आपको उस व्यक्ति का नाम लिखना है SELF नहीं लिखना है। 
  • रूपए (RUPEES) के कॉलम में आप जितनी राशि का चेक बनाना चाहते है वह लिख दीजिये आप हिंदी और इंग्लिश में से किसी भी भाषा में लिख सकते है। 
  • अब आपको अंको में राशि को लिखना है जैसा फोटो में दिखाया गया है। 
  • PLEASE SING ABOVE के ऊपर आपको सिग्नेचर कर देना है यदि आप please sing above के ऊपर सिग्नेचर नहीं करते है तो आपका चेक रिजेक्ट हो सकता है। 
  • अब आपको सिग्नेचर कन्फर्म के लिए चेक के पीछे की और दो सिग्नेचर और कर देने है। 
  • अब आप इस चेक को बैंक में जमा करा सकते है , और पैसे निकाल सकते है। 

अपने चेक से पैसे कैसे निकाले जाते है? 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ