ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं ? आधार कार्ड से पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें-2021

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं

online pan card apply
PAN CARD

पैन कार्ड आवेदन के लिए इन डॉक्यूमेंट की ज़रूरत पड़ेगी

पैन कार्ड मोबाइल से कैसे बनाया जाता है?

आधार से पैन कार्ड कैसे बनाएं?

पैन कार्ड बनाने में कितना पैसा लगता है?

नाम से पैन कार्ड कैसे चेक करें?

बिना आधार कार्ड के पैन कार्ड कैसे बनाएं?

क्या पैन कार्ड से आधार कार्ड बन सकता है?

पैन कार्ड के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

बिना पैन कार्ड के पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें?

क्यों जरूरी है पैन कार्ड?

आज आप जानेंगे कि किस प्रकार आप घर से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बना सकते हैं वह भी सिर्फ आप अपने स्मार्टफोन का प्रयोग से सिर्फ 5 से 10 मिनट में आप घर बैठे अपना ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते हैं पैन कार्ड बनने के बाद आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं और किसी भी सरकारी कार्य में इसका उपयोग भी कर सकते हैं क्योंकि जब आप पैन कार्ड बनाते हैं तो इसमें आपको एक QR CODE मिल जाता है इसकी सॉफ्ट कॉपी निकाल कर आप किसी भी सरकारी कार्य में आसानी से USE कर सकते हैं 

जब हम इ मित्र से अपना पैन कार्ड बनवाते है तो हमसे 200 से ₹400 तक चार्ज भी लिया जाता था और पैन कार्ड हमारे पर भी 10 - 15 के बाद आता है कभी कभी तो पैन कार्ड आने 30 दिन भी लग जाते है पर आज इनकम टैक्स विभाग ने पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को काफी ज्यादा आसान कर दिया है अब आपको  अपना पैन कार्ड बनाने के लिए किसी भी मित्र सेंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं है आप अपने घर से ही आसानी से अपना पैन कार्ड बना सकते हैं पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है आज इसी के बारे में आप Bhamu010.blogspot.com की इस पोस्ट में आप जानेगे

आप जानेंगे कि किस प्रकार आप पैन कार्ड के लिए घर से ही अप्लाई कर सकते हैं और कैसे पैन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही में आपको हम यह भी बताएंगे कि ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए आपको किस डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी

आप जानेंगे की

  • ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
  • ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें
  • ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

1. ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

यदि आप ऑनलाइन घर से ही पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो आपके पास डॉक्यूमेंट के रूप में ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ आपका आधार कार्ड होना जरूरी है यदि आपके पास अपना आधार कार्ड है तो आप आसानी से अपना पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं पर यह ध्यान रखें कि आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए 

आपका मोबाइल नंबर यदि आप के आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है तो आधार कार्ड के द्वारा आने वाली OTP को आप RECIVE नहीं कर पाएंगे और बिना ओटीपी(OTP) के पैन कार्ड को नहीं बनाया जा सकता इसलिए आप के आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए जिससे कि आप OTP प्राप्त कर सकते हैं 

यदि आप के आधार कार्ड के साथ में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप आसानी से अपना पैन कार्ड घर पर ही अपने मोबाइल फोन से बना सकते हैं इसके लिए आपको इ - मित्र पर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है 

2. ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें

यदि आप ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो apply now पर क्लिक करें, आप अप्लाई पर क्लिक करते हैं तो इनकम टैक्स की ऑफिशियल साइट पर आ जाते हैं यहां आपको instant pan through Aadhaar के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है 

instant pan card

आप जैसे ही instant pan through aadhaar पर क्लिक करते हैं तो नेक्स्ट पेज निचे दिखाई फोटो जैसा ओपन हो जाता है यहां पर आपको get new panऔर check stutus/download pan के दो ऑप्शन नजर आ जाएंगे आप यदि आधार कार्ड से नया पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो GET NEW PAN(गेट न्यू पिन) पर क्लिक करें 

GET NEW PAN


अब अगले पेज पर आपको अपने आधार कार्ड नंबर को फील कर देना है और नीचे जो कैप्चा कोड दिया हुआ है उससे नीचे दिए गए बॉक्स में सेम वैसे ही डाल दीजिए नीचे दिए के I CONFIRM THAT बटन पर क्लिक कर निचे दिए GENERATE AADHAAR OTP पर क्लिक कर दीजिये 

NOTE:-I CONFIRM THAT पर क्लिक कर आप यह एग्री कर रहे हैं कि आपने पहले किसी प्रकार से आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाने के लिए अप्लाई नहीं किया है यदि आपने पहले पैन कार्ड बनाने के लिए अप्लाई किया है या पहले से आपके पास अपना पैन कार्ड है ऐसी स्थिति में यदि आप दोबारा पैन कार्ड बनाते हैं तो जुर्माना के रूप में आपको ₹10000 तक का जुर्माना लग सकता है और आपके आधार कार्ड प् आपकी डेट ऑफ़ बर्थ अंकित है 

GENERATE OTO




अब अगले पेज पर आ जाते हैं जहां आपको ओटीपी फील करनी है यह ओटीपी उस नंबर पर आएगी जो नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंग है इस पोस्ट में हमने आपसे पहले भी कहा था कि बिना आधार कार्ड से लिंक नंबर आप ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है 

अब आप यहां otp को डाल दीजिए और निचे दिए बॉक्स पर टिक मार्क कर velidate aadhaar otp पर क्लिक कीजिये 

अब आपके आधार कार्ड को वेरीफाई किया जायेगा 

aadhaar otp


अब अगले पेज पर जब आपका आधार कार्ड वेरीफाई हो जाता है तो आपके आधार कार्ड से जुड़ी सारी डिटेल आपको इस पेज पर दिखाई देती है यहां आपको नीचे दिए बॉक्स I ACCEPT THAT के बॉक्स पर टिक कर देना है

जब आप I ACCEPT THAT पर टिक मार्क कर देते है तो अब आपको ऊपर की ओर स्वाइप करने पर  एक SUBMIT PAN REQUEST बटन दिखाई देता है उस पर क्लिक कर दीजिए

SUBMIT PAN REQUEST

जब आप SUBMIT PAN REQUEST पर क्लिक कर देते हैं तो अगले पेज पर आपको बताया जाता है कि आपका पैन कार्ड बन चुका आपकी रेक़ुएस्ट को स्वीकार कर लिया गया है और आपको ACKNOWLEDGEMENT NUMBER नंबर मिल जाता है जिससे कि आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं

अब आपको इस पेज का एक स्क्रीनशॉट ले लेना है जिसमें की स्पष्ट रूप से ACKNOWLEDGEMENT NUMBER दिखाई दे क्योंकि ACKNOWLEDGEMENT NUMBER से ही आप ऑनलाइन पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं

3. ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

यदि आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो APPLY NOW पर क्लिक करें और इस साइट पर आपको INSTANT PAN THROUGHT AADHAAR पर क्लिक करना है

अब आपको अगले पेज पर CHECK STETUS/DOWNLOAD PAN पर क्लिक कर देना 


अब अगले पेज पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर नीचे दिए कैप्चा को उसके नीचे दिए बॉक्स में डाल देना है और SUBMIT पर क्लिक कीजिए 

जब आप सबमिट(SUBMIT) पर क्लिक कर देते हैं तो अगले पेज पर आपको OTP फील कर देना है यह OTP उस नंबर पर आएगी जो नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है OTP फील कर देने के बाद आपको SUBMIT पर क्लिक कर देना है 

ओटीपी डालकर जैसे आप सबमिट करते हैं तो नेक्स्ट पेज पर आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाता है आपको DOWNLOAD PAN पर क्लिक कर देना है

NOTE :- आप जैसे ही डाउनलोड पेन पर क्लिक करते हैं तो PAN CARD  डाउनलोड होने लग जाता है और आप इसे ओपन करते है तो आपसे पासवर्ड मांगा जाता है आपकी डेट ऑफ़ बर्थ ही आपका पॉसवर्ड है जैसे यदि आपकी डेट ऑफ़ बर्थ 1-MARCH-1998 है तो आपका पॉसवर्ड 01031998 होगा 

ONLINE PAN CARD APPLY

            ++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

इस पोस्ट में आपने जाना है कि किस प्रकार आप

  • ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
  • ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें
  • ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

हम आशा करते हैं कि BHAMU010.blogspot.com कि यह पोस्ट आपको काफी ज्यादा पसंद आई होगी यदि यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही है तो कमेंट जरूर कीजिएगा

indiakab

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ