keyboard par photo kaise lagaye-Keyboard में अपना photo लगाने वाला app ?

keyboard par wallpaper(photo) kaise lagaye

यदि आप जानना चाहते है कि photo keyboard को कैसे download किया जाता है। किस प्रकार आप अपने phone के keyboard पर अपनी photo को use कर सकते है। keyboard theme change करना बहुत ही आसान है आप अपने phone के keyboard पर अपनी photo को लगा सकते है। 

Play store पर आपको बहुत ऐसे app मिल जायेंगे जिनसे आप आसानी से keyboard theme पर किसी भी photo को use कर सकते है।

keyboard themes change kese kare

आज की हमारी इस post में आप जानेगे top 3 photo keyboard themes app के बारे में जो कि use करने में बहुत ही simple है। और आप इन app को play store से download कर सकते है।

इन सभी keyboard theme change app की link भी आपको इस post में मिल जाएगी। link पर click कर आप हमारे दुवारा बताये top 3 keyboard theme change app को play store से download कर सकेंगे।

हमारी इस post से keyboard में अपना photo कैसे लगाए ? यह question पूरी तरह से सॉल्वर हो जाएगा।


Note:- अब मौका है आपके पास जितने का एक realme Buds 2 , विजेता का अनाउंसमेंट 1अक्टूबर 2021 को किया जाएगा।
कुल 5 विजेता होंगे 5 को realme buds 2 मिलेगा ।
विजेता बनने के लिए आपको 3 step को पूरा करना होगा।
1. इस post को 5 whatsapp group में share करे।
2. अपने facebook account पर share करे।
3. हमे Instagram पर follow करे। 
जब आप तीनो step को पूरा कर लेते है तो आप विजेता के लिए एलेजिबक हो जाते है।


1. google indic keyboard app 

Keyboard में अपना photo लगाने वाला app में यह app best है। क्युकी इस app को use करना बहुत ही आसान है और photo keyboard के साथ-साथ आप इस app से hindi में टाइपिंग भी कर सकते है।

यह एक hindi keyboard की तरह भी काम करता है ।

इस photo keyboard से आप अपनी किसी भी photo को keyboard पर लगा सकते है।

यह Phone में keyboard पर अपनी photo लगाने वाला best app है।

Google indic keyboard app ka use kaise kare ?

फोन में keyboard पर अपनी photo लगाने वाला app में यह सबसे बेस्ट है इस app से आप आसानी से अपनी किसी भी फोटो को अपने फोन के किबोर्ड पर सेट कर सकते हैं इस keyboard पर अपनी photo लगाने वाले इस google indic keyboard को आप आसानी से google play store से डाउनलोड कर सकते हैं यह google का ही प्रोडक्ट है जो कि बिल्कुल सेफ है जब आप इस keyboard पर अपनी फोटो लगाने वाले app का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपनी किसी भी फोटो को आसानी से किबोर्ड पर सेट कर सकते हैं

Phone me keyboard par apni photo lgane wale app download कैसे करें ?

Phone में keyboard पर फोटो लगाने वाले  app को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी step को follow करे।


Step 1. सबसे पहले आपको अपने android फोन में google play store को ओपन करना है

Step 2. गूगल प्ले स्टोर में सर्च करना है Google indic keyboard. 

Step 3. Google indic keyboard  को install कर लेना है

Step 4.  डाउनलोड हो जानी के बाद आपको ओपन के बटन पर क्लिक करना है


App se Keyboard par apni photo kaise lagaye

जब आप इस app को अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं अब आपको keyboard पर अपनी फोटो लगाने के लिए इस app की सेटिंग को चेंज करना होगा 

इस app से keyboard पर अपनी फोटो लगाने के लिए आपको नीचे दिए step को पूरा करना होगा।


keyboard photo change app

                                             यहां से download करें। 

Step :- 1. Google indic keyboard app को openकर  select input methud पर क्लिक कर google indic keyboard को सेलेक्ट कर attantion को ok कर देना है।

Step :- 2. अब आपको set permission पर क्लिक कर सभी परमिशन को allow कर देना है।

Step :- 3. अब नेक्स्ट पेज ready to go पर आपको > पर क्लिक कीजिए 

Step :- 4. अगले page पर आपको keyboard theme को select करना है । अब आपको किसी भी एक theme कलर पर क्लिक करना है, नेक्स्ट पेज पर आपको बहुत सारी कलर की थीम मिल जाती है। keyboard theme पर अपनी pic लगाने के लिए आपको my image पर क्लिक करना होगा।

Step :-5. My image पर क्लिक करके आपको वह पोटो select करनी है जिसे आप अपने keyboard की theme बनाना चाहते है।

Step :- 6. Photo को select कर adjust कर लीजिए जैसा आप अपने keyboard पर रखना चाहते है।

Step :- 7. अब आपको next कर देना है। अगले पेज पर आपको adjust brightness के ऑप्सन से आप keyboard पर theme की brightness को कम या ज्यादा कर सकते है।brightness select करने के बाद आपको save के बटन पर क्लिक कर देना है।

बधाई हो आप अपने phone के keydoard पर theme लगा चुके है।

Keyboard theme change कैसे करे?

जब आप हमारे दुवारा बताये तरीके से अपने फ़ोन के keyboard thame को change कर लेते है और इसके बाद यदि कभी आप चाहते है कि किसी दूसरी पोटो को keyboard theme पर लगाए तो यह करना बहुत ही simpal है 

Keyboard पर theme बदलने के लिए नीचे दी गयी step को follow करना होगा।


1. आपको google indic keyboard app को open करना है।

2. app open होने के बाद keyboards पर click करना है 

Next page पर आपको theme पर क्लिक करना है

3. अब आपको my image पर क्लिक कर अपनि photo को select करना है। जिसे आप अपने keyboard की theme पर रखना चाहते है।

4. Photo को adjust कर next करना है।अब पोटो की brightness को adjust कर save कर लेना है।

5. अब आपको app close कर देना है। आपकी पोटो keyboard की theme पर save हो चुकी है।

ऐसी प्रकार आप जब चाहे अपनी photo को keyboard theme पर update कर सकते है।

2. Gboard - the google keyboard

यह भी एक keyboard पर अपनी photo लगाने वाला app है। जिसे आप आसानी से google play store से download कर कर सकते है यह भी google का ही प्रोडक्ट है। जो की use करने में पूरी तरह से सैफ है।

इस app को download करने के लिए google play store पर search करे Gboard ,ओर इस app को इंस्टाल कर लेना है।

निचे दिए download बटन पर क्लिक कर भी आप ऐसे इंस्टाल कर सकते है

इस app से keyboard पर अपनी photo लगाने के लिये आपको निम्न step को follow करना होगा।

keyboard par photo kaise lagaye


                                     यहां से download करें। 

Step 1 जब यह app download हो जाता है तो इसे open करना है 

Step 2 ENEBAL SETTING पर क्लिक कर Gboard को select करना है Attention से ok पर क्लिक करे।

Step 3 अब next page पर select input method पर click कर Gboad को select करना है।

Step 4 अब Gboard app को open कर theme पर click करना है। 

Step 5 my themes पर click कर आप जिस भी फ़ोटो को keyboard पर रखना चाहते है उसे select करे।

Step 6 photo size को adjust कर next करे ,अब photo की brightness को adjust कर Done पर click कर apply now पर click कर देना है।


Keyboard पर photo लग चुकी है यदि आपके keyboard पर photo change नही हुई है तो आपको keyboard के space देने वाले बटन को कुछ समय तक दबा कर रखना है ,

Chouse input method का ऑफ़सन दिखेगा आपको Gboard को select करलेना है अब जरूर आपके keyboard पर photo लग गयी होगी।

यदि कभी आपको keyboard theme पर photo change करनी हो तो आपको Gboard app को open कर theme पर क्लिक कर my theme पर क्लिक कर keyboard पर अपनी photo लगा सकते है । आगे आपको पहले बताई गई प्रॉसेस को ही करना है। 


3. Microsoft swiftkey keyboard

यह भी एक Keyboard bachground image change app है। जिसे  आप आसानी से play store से download कर सकते है यह app लगभग 10mb का है।

आप keyboard में अपनी photo इस app से लगा सकते है , keyboard पर theme change के लिए पहले आपको इस app को google play store से download कर लेना है।

यह एक keyboard पर अपनी photo लगाने वाला app है जो कि microsoft कम्पनी ने बनाया है इस keyboard theme change app को use करते समय आपको किसी भी प्रकार का कोई ads नही आते है।

Microsoft swiftkey keyboard app से keyboard theme पर photo लगाने के लिए आपको नीचे दिए step को follow करना होगा।    

keyboard par theme chenger app


                                 यहां से download करें। 

Step 1 सबसे पहले इस app को download कर open करना है 

Step 2 app को open करने के बाद Enable swiftkey पर क्लिक कर microsoft swiftkey को select कर attention को ok करना है।

Step 3 select sofitkey पर click कर microsoft sofitkey keyboard को select कर लेना है 

Step 4 अब finish up पर क्लिक कर ,अपने google account पर क्लिक करे या फिर not now पर click करे। अब next page पर yes करने पर आपको टाइपिंग के समय suggestion मिलता है और no करने पर suggestions नही मिलते है आप अपनी इच्छा से yes or no में से किसी को भी select कर सकते है।

Step 5 अब आपको microsoft sofitkey app को open करना है , themes पर click करने के बाद custom पर click कर देना है।

Step 6 अब start पर क्लिक कर add image पर click कर आप जिस भी photo को keyboard की themes बनाना चाहते है उसे select कर image size को adjust कर brightness को adjust कर Done पर click कर save पर क्लिक कर देना है


आपने जिस भी photo को select किया था keyboard पर वह photo background में save हो चुकी है

अब यदि आप keyboard themes change करना चाहते हैं तो आपको sofitkey app को open कर themes पर click कर पहले बताये अनुसार आप अपनी किसी भी photo को keyboard themes पर use कर सकते है।

Keyboard की theme पर अपनी पोटो

Keyboard की theme पर पोटो कैसे लगते है। यह तो आप इस post को पढ़ कर जान चुके होंगे ।

Keyboard theme change करने का कारण है । फ़ोन में टाइपिंग के समय keyboard का प्रीमियम दिखना। बहुत से लोग keyboard पर अपनी गर्लफ्रैंड की photo लगाते है। तो कुछ अपनी या फिर अपने माता-पिता की photo लगाते है।

change keyboard theme androidhow to keyboard theme change appkeyboard themechangephoto keyboard theme change 


Keyboard themes change करने वाला app ?

Ans.1. Google indic keyboard

         2. Gboard app

         3. Microsoft sofitkey keyboard


Keyboard theme पर अपनी photo लगा सकते हैं।

Ans. Yes , आप keyboard पर अपनी photo लगा सकते है बिल्कुल free में।


Keyboard theme change app पर ads आते है ?

Ans. हमने इस post में जीन app के बारे ने बताया है ,इन app में किसी प्रकार का ads नही आते है। but play store पर और बहुत app है यदि आप उनका इस्तेमाल करते है तो ads दिखाए जा सकते है।

आपने जाना :-

इस post में अपने keyboard themes पर अपनी photo को कैसे लगाया जाता हैं। किस प्रकार आप keyboard की theme को change किया जाता हैं पूरी जानकारी आपको हिंदी में दी गयी है।

Top 3 keyboard theme change app के बारे ने बताया गया है जो कि free है और कोई भी android यूजर इन app को आसानी से play store से download कर सकता है जिन keyboard पर अपनी photo लगाने wale app के बारे में हमने बताया है ,ये play store पर सबसे ज्यादा download होने वाले app है यह ads free app है इन app का इस्तेमाल करते समय आपको कोई भी ads नही दिखये जाते है।

Post पसन्द आये तो जरूर अपने दोस्तु के साथ share करना ,हमारे दुवारा दी जानकारी आपको पसंद आये तो comments जरूर कीजिये ।

++++++++++धन्यवाद++++++++++

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ