दिवाली त्योहार के नाम मात्र से ही हमें पिछले साल या उससे भी पिछले साल दिवाली पर की मस्ती और गिफ्ट की याद आ जाती है और इस दिवाली पर भी हम मस्ती को दुगुना और किस को क्या गिफ्ट देना चाहिए इस बारे में जरूर सोचते हैं और दिवाली से पहले ही मस्ती और गिफ्ट की पूरी तैयारी भी कर लेते हैं भाई बहन के साथ घर की सफाई करना , मां के साथ घर को सजाना , और दोस्तों के साथ मस्ती और पार्टी की यादों को फिर से संवारने का समय आ चुका है covid–19 के चलते शायद हम और आप उतनी मस्ती तो नहीं कर पाएंगे पर घर में खुशी की लहर तो बनी रहनी चाहिए इस दिवाली आपके द्वारा दिए जाने वाले गिफ्ट आपकी खुशियों में चार चांद जरूर लगा देंगे
यदि आप भी सोच रहे हैं कि इस बार दिवाली पर रिश्तेदार और पड़ोसी को दिवाली की शुभकामना देते हुए मिठाई के साथ गिफ्ट में क्या दे और यह सोचकर आप भी परेशान है तो हमारे पास आपके लिए गिफ्ट के कुछ आइडियाज सुझाव है जो दिवाली पर आपके रिश्तेदारों और पड़ोसियों के लिए परफेक्ट होने वाले हैं
1.फिटनेस बैंड
आजकल नार्मल वॉच का यूज लोग कम करते हैं पर फिटनेस बैंड काफी ज्यादा चलन में है यह हदय गति , रक्तद ब के बारे में जानकारी देता है साथ ही इसे फोन से जोड़ा जा सकता है यह आप ऐसे व्यक्ति को गिफ्ट कर सकते हैं जो अपने स्वास्थ्य का बहुत ज्यादा ध्यान रखता है या उसके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है
2.हेयर स्ट्रेटनर
त्योहारों पर हर किसी को सुंदर दिखना है ऐसे में है ऐसे में हेयर स्ट्रेटनर को गिफ्ट में देना एक अच्छा विकल्प हो सकता है इसलिए आप अपने बॉयफ्रेंड , गर्लफ्रेंड , माता पिता , भाई बहन , को गिफ्ट दे सकते हैं यह हेयर को स्टाइलिश बनाने में काफी मदद कर सकता है और साथ ही हेयर स्ट्रेटनर ज्यादा महंगा भी नहीं होता है
3.कॉफी/चाय मेकर
चाय पीने का शौक रखने वाले तो हर एक घर में आपको मिल जाते हैं शायद ही ऐसा कोई घर है जिसमें चाय नहीं बनती हो और चाय बनाने की जिम्मेदारी घर में मां भाभी बहन की होती है ऐसे में यदि आप उनका हाथ बढ़ाना चाहते हैं उनकी मदद करना चाहते हैं तो चाय मेकर से अच्छा इस दिवाली पर उनके लिए कोई और गिफ्ट नहीं हो सकता है
4.ब्लूटूथ इयरफोन
जहां फोन का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है वही ब्लूटूथ इयरफोन भी काफी ज्यादा चलन में है अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को गिफ्ट कर सकते हैं और ब्लूटूथ इयरफोन आपकी बजट में भी मिल जाते हैं
5.किंडल बुक
यदि आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार बुक से बहुत ज्यादा प्रेम करता है और उसे बुक पढ़ना काफी ज्यादा पसंद है और वह किंडल पर बुक पढ़ना भी पसंद करता है तो आप उन्हें यह किंडल इस दिवाली पर गिफ्ट में दे सकते हैं
6.स्मार्टफोन
आज लगभग हर काम इंटरनेट से फोन या लैपटॉप पर हो जाता है और आप भी चाहते हैं कि आपके माता-पिता टेक्नोलॉजी के साथ चले तो आप उन्हें एक अच्छा सा फोन गिफ्ट कर सकते हैं या उनके पास कोई पुराना फोन है जो कि खराब हो चुका है तो दिवाली के शुभ अवसर पर एक अच्छा फोन अपने माता-पिता को गिफ्ट दे दीजिए
7.ब्लूटूथ स्पीकर
यदि आपके दोस्त और रिश्तेदार को गाना सुनना काफी ज्यादा पसंद है तो उनके लिए यह स्मार्ट ब्लूटूथ स्पीकर जो आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है और इंटरनेट के जरिए इसे यूज कर वॉइस कमांड से कोई भी गाना आप सुन सकते हैं यह एक अच्छा गिफ्ट है
8.पावर बैंक
फोन के साथ में पावर बैंक का यूज करना काफी प्रचलन में है आजकल ऑनलाइन वीडियो से फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और जो लोग फोन ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जिनका कार्य फोन पर ही होता है उन्हें इस दिवाली पर पॉवर बैंक गिफ्ट करना परफेक्ट है
9.बनारसी साड़ीमाया
मां या बहन हमेशा हमें वही गिफ्ट देती है जिसकी हमें
आवश्यकता होती है क्योंकि वह जानती है कि हमें किस चीज की जरूरत है तो आप भी इस दिवाली के शुभ पर्व पर उन्हें बनारसी साड़ी गिफ्ट का बता सकते हैं कि आप भी उनसे कितना प्रेम करते हैं और आपकी पसंद अच्छी है
10.पापा के लिए कुर्ता
आज तक आपके पापा ने आपको हर त्योहार पर एक अच्छा सा गिफ्ट जरूर दिया होगा पर आप भी इस दिवाली पर अपने बेस्ट पापा के लिए एक गोल्डन कुर्ता जरूर गिफ्ट दीजिए और साथ में उन्हें उनकी मनपसंद मिठाई का डब्बा भी गिफ्ट में दीजिएगा










0 टिप्पणियाँ