Lice यानी जुओं से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के आसान उपाय

Lice यानी जुओं से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के आसान उपाय :



जुओ से छुटकारा पाने की बहुत से आसान उपाय हैं जुए किसी वायरस के कारण नहीं होती है जुए  होने का मुख्य कारण है बालू का चिपचिपा होना बालों में से सही से मेल का नहीं निकलना। 

आमतौर पर जुए  बच्चों ने ज्यादा होती है क्योंकि बच्चे अपने बालों की ज्यादा साफ सफाई नहीं रखते हैं और बाल चिपचिपा और गंदगी के कारण जुए  हो जाती  हैं सिर में जुएं पड़ जाने के कारण बहुत ज्यादा सिर में खुजली होने लगती है यह किसी वायरस का कारण नहीं है जुओ  का बढ़ना सिर्फ और सिर्फ बालों में गंदगी और चिपचिपाहट के कारण ही इनका विकास ज्यादा होता है

जिओ का सिर में पढ़ना एक आम बात है और जुओ का सिर में पढ़ने के लिए कोई उम्र निश्चित नहीं है यह हमारे सिर में किसी भी उम्र में पड़ सकती है 

क्यों होती है जुए ?

हमारे सिर में बालों की जड़ों में अधिक चिपचिपाहट और गंदगी के कारण जुए हमारे सिर  में पड़ जाते हैं जुए आमतौर पर बालू के इर्द-गिर्द ही पाई जाती हैं और बालों से चिपकी रहती है यह जीवित रहने के लिए हमारे सिर या खोपड़ी का खून चुस्ती रहती है 

सिर में जुओ के होने पर खुजली क्यों आती है 

यह तो हम जानते हैं कि जुए हमारे सिर में रहते हैं और  यह जीवित रहने के लिए हमारे खोपड़ी का खून चुस्ती  रहती है जब एक जिओ  हमारी खोपड़ी में छेद कर खून को चुस्ती है तब जुओ  के मुंह से एक रसायनिक लार निकलती है  जोकि खून चूसने के कारण हुए हमारे खोपड़ी  में छेद पर लग जाता  है जिस कारण हमारे सिर में खुजली होने लगती है ऐसा जब हमारे शरीर में अधिक मात्रा में जुएं होने पर बहुत ज्यादा सिर में खुजली होती है क्योंकि जाए  बार-बार हमारे सिर  में छेद कर खून चूसने का प्रयास करती हैं और रसायन के कारण उस स्थान पर खुजली आने लगती है 

जुओ का जीवन काल :

जुओ के जीवन काल की बात की जाए तो लगभग 30 दिनों तक जीवित रहती है 30 दिनों के अंदर वह अंडे देती है एक जुओ लगभग 90 अंडे दे सकती है यह 90 अंडे  7 से 10 दिनों के अंदर एक जुओ  में कन्वर्ट हो जाते हैं जुओ में कन्वर्ट  हो जाने के बाद यह जुओ  फिर से अंडे देती है और अंडे हमारे बाल से   से चिपक जाते हैं जिस कारण नहाते  समय यह पानी के साथ बह कर बालो से बाहर नहीं आते हैं 

बच्चो में जुओ के ज्यादा होने का कारण ?

वैसे तो सिर में जू होने की कोई खास उम्र नहीं होती पर आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि जु  बच्चों में ज्यादा पढ़ती है इसका मुख्य कारण है कि बच्चे खेलते समय उनके सिर के बालों में मिट्टी लग जाती है जो कि नहाते समय पानी के साथ पूरी बाहर नहीं निकलती हो और बालों के तेल लगाने के कारण मिट्टी तेल के संपर्क में आकर चिपचिपी  भी हो जाती है और बालों की जड़ों में जिम जाती है जिसके कारण जु का विकास हो जाता है 

  • बालों में मिट्टी का होना 
  •  बाल में अधिक तेल के कारण
  • 2 से 3 दिनों तक नहाना नहीं
  •  ऐसे बच्चों के संपर्क में आने के कारण जिनके सिर में जू 
  • दूसरे बच्चे के कपड़े पहने के कारण

खोपड़ी में जुओ के होने के लक्षण :-

यदि किसी व्यक्ति के सिर में बार-बार खुजली आती है तो हो सकता है कि उसके सिर में जुओं का बसेरा उसके सिर में जरूर ही आपको मिल जाएगा या फिर किसी व्यक्ति के सिर के बालों पर यदि ज्यादा चिरपडे और ज्यादा गंदे तो भी उसके सिर में जो हो सकती है  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ