सोने की शुद्ता का पता कैसे चलता है/ हॉलमार्क ज्वेलरी ही क्यों खरीदें ?

सोने की शुद्धता मापने का पैमाना क्या है?सोना को कैसे मापा जाता है?कैसे पता करें सोना कितने कैरेट का है?गोल्ड में कैरेट का क्या मतलब होता है?24 कैरेट में कितना ग्राम होता है?1 तोला सोना कितने ग्राम का होता है?1 किलो सोने में कितने तोले होते हैं?एक आना कितने ग्राम का होता है?22 कैरेट gold की price कैसे निकालते है ?सोना खरीदते समय रखिये इन बात का ध्यान ?

सोने की शुद्धता मापने का पैमाना क्या है

सोने की शुद्धता मापने का पैमाना क्या है?

सोने की शुद्धता मापने का पैमाना  कैरेट होता है 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध सोना माना जाता है जिसे आप आसानी से अपने हाथ से भी मरोड़ सकते हैं आमतौर पर सिक्के और आभूषण अट्ठारह (18) कैरेट  या तो 22 कैरेट के बनाए जाते हैं 24 कैरेट के आभूषण को बनाना संभव नहीं है क्योंकि 24 कैरेट का आभूषण बहुत ही ज्यादा लचीला होता है जिस कारण भूषण एक या दो बार पहनने पर टूट जाता है इसे कठोर और मजबूत बनाने के लिए सोने के आभूषण में  अन्य तत्वों का उपयोग किया जाता है
 भारत और विश्व सभी स्थानों पर सोने की शुद्धता का पैमाना 24 कैरेट ही माना जाता है 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध सोना होता है 

सोना को कैसे मापा जाता है?
हम यह तो जानते हैं कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध सोना होता है पर हम 24 कैरेट सोना का आभूषण तो नहीं बना सकते हैं आभूषण बनाने के लिए 18 कैरेट या 22 कैरेट सोने का ही उपयोग किया जाता है अब बात यह है कि हम किस प्रकार पता लगा सकते हैं कि जो हम सोना खरीद रहे हैं वह कितने कैरेट का है क्योंकि 18 कैरेट और 22 कैरेट सोने के भाव अलग-अलग होते हैं 18 कैरेट सोना कम शुद्ध है इस कारण इस का भाव भी कम होगा

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपने जो आभूषण सोने का खरीदा है वह कितने कैरेट का है तो इसका एक ही तरीका है  वह हॉलमार्किंग  है  हॉल मार्किंग का निर्धारण ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड करती है किसी सोने के आभूषण पर हॉल मार्किंग नहीं किया गया है तो उस आभूषण की शुद्धता का कोई प्रमाण नहीं होता है और आपको बिना हॉल मार्किंग वाला आभूषण नहीं खरीदना चाहिए 
हॉल मार्किंग एक तीर का निशान होता है जिसके पास ही में सोने की शुद्धता लिखी होती है जैसे  916,875,833,750 आदि  यदि हॉल मार्किंग तीर  के निशान के पास बावीस(22 )  लिखा है इसका मतलब वह सोना 22 कैरेट का है और यदि 18 लिखा है इसका मतलब वह 18 कैरेट का है
 पर कई बार हॉल मार्किंग तीर के निशान के पास एक नंबर अंकित होता है जैसे 916,875,833,750 आदि 916 नंबर का मतलब है कि वह 22 कैरेट का शुद्ध सोना है 875 कैरेट का शुद्ध सोना, 835 कैरेट का शुद्ध सोना, 750 कैरेट का शुद्ध सोना बताता है
 अब आप हॉल मार्किंग तीर के निशान के पास अंकित इन नंबरों को देखकर पता कर सकते हैं की आपने जो ख़रीदा है वो सोना कितने कैरेट का है 

गोल्ड में कैरेट का क्या मतलब होता है?

सोने में कैरेट उसकी शुद्धता को रिप्रेजेंट करता है कैरेट  से ही हम पता कर सकते हैं कि जो हमने सोना खरीदा है वह कितना प्रतिशत शुद्ध सोना है 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध सोना माना जाता है यदि कोई आभूषण 22  कैरेट  सोने का बना है इसका मतलब उस आभूषण में दो कैरेट अन्य तत्व मिलाए गए हैं गोल्ड में कैरेट उसकी शुद्धता को  प्रजेंट करता है 

24 कैरेट में कितना ग्राम होता है?

24 कैरेट सोने की शुद्धता का प्रमाण है कैरेट को हम ग्राम में रिप्रेजेंट नहीं करते हैं आपके द्वारा खरीदा गया आभूसण  चाहे 18 कैरेट 22 कैरेट या 24 कैरेट का हो यह सिर्फ सोने की शुद्धता का ही प्रमाण है कैरेट को ग्राम में नहीं मा पा जाता है 

1 तोला(भरी ) सोना कितने ग्राम का होता है?

 तोला या भरी सोने को मापने की इकाई है भारत में जब आप सोना खरीदे हैं तो सुनार हमें तोला के अनुसार ही सोने के भाव बताता है। आमतौर पर आपने अपने परिवार या मोहल्ले में जरूर सुना होगा कि आज हमने एक तोला या एक भरी सोना खरीदा है आपने भी कभी ना कभी यह जरूर सोचा होगा की आखिर एक तोला या भरी सोना ग्राम में कितना होता है एक तोला या भरी को यदि ग्राम से कंपेयर किया जाए तो एक तोला में लगभग 10 ग्राम होता है आधुनिक भारत से पहले एक तोला या भरी  में लगभग 11. 6 6 ग्राम सोना होता था पर आज के समय में एक तोला या भरी में 10 ग्राम सोना होता है 

1 किलो सोने में कितने तोले होते हैं?

किला और  तोल ठोस  तत्व को मापने  की इकाइयां है  एक तोल में लगभग 10 ग्राम वजन होता है और 1 किलो में हजार ग्राम होता है यदि हम तोल  और किलो में  कंपैरिजन करते हैं तो 1 किलो में लगभग 100 तोल आते हैं

22 कैरेट gold की price कैसे निकालते है ?

जब हम ऑनलाइन गोल्ड की प्राइस चेक करते हैं तो हमें 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस बताया जाता है लेकिन संपूर्ण विश्व में जो भी गोल्ड के  आभूषण बनाए जाते हैं वह 18 कैरेट या तो 22 कैरेट के बनाए जाते हैं अब हमें यह जानना होता है कि ऑनलाइन या फिर दुकानदार ने हमें जो 24 कैरेट गोल्ड की प्राइस बताया है वह 22 कैरेट या 18 कैरेट गोल्ड के आभूषण बनाने पर कितना होगा
 मान लीजिए यदि आपको दुकानदार 24 कैरेट गोल्ड की प्राइस 50000 रुपए बताता है और आपको 22 कैरेट गोल्ड की प्राइस जाननी  है तो आपको 50,000 को 22 से गुनाह कर उसमें 24 का भाग देना होता है भाग देने पर जो भी राशि आपको प्राप्त होती है वह 22 कैरेट  गोल्ड की प्राइस है इसी प्रकार आप 18 कैरेट गोल्ड की प्राइस भी निकाल सकते हैं 


                                                       50000х22 = 45833

                                                            24


सोना खरीदते समय रखिये इन बात का ध्यान ?

  • जब भी आप सोने के आभूषण खरीदने हैं तो आपको हॉल मार्किंग वाले आभूषण ही खरीदना चाहिए
  • ज्यादा नगीने जड़े हुए आभूषण नहीं खरीदने चाहिए क्योंकि जब आप नगीने जड़ित आभूषण खरीदते हैं तो नगीने भी आपको सोने के भाव ही खरीदना पड़ता है
  • सोने की ज्वेलरी खरीदते समय कैरेट का जरूर ध्यान रखना चाहिए क्योंकि कैरेट ही सोने की शुद्धता का प्रमाण होता है 
  •  जब भी आप सुनार की दुकान पर हॉल मार्किंग वाला भूषण खरीदते हैं तो आभूषण खरीदी का पक्का बिल जरूर लेना चाहिए
  •  बिना हॉल मार्किंग के आभूषण खरीदने से बचना चाहिए
  • यदि कोई आपको 24 कैरेट आभूषण देने का दावा करता तो आपको वहां से आभूषण नहीं खरीदने चाहिए क्योंकि 22 कैरेट से अधिक का भूषण नहीं बनाया जाता है 
  • आपने जितने कैरेट का आभूषण खरीदा है पेमेंट भी उसके रेट के आधार पर ही करना चाहिए क्योंकि 22 कैरेट के आभूषण की प्राइस ज्यादा और 18 कैरेट आभूषण की प्राइस कम होती है 

बहुत से ज्वेलरी शॉपकीपर बिना हॉल मार्किंग वाले आभूषण बेचते हैं और दवा भी करते हैं की यह 18 या 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने से आभूषण बनाए गए हैं यदि आप इस प्रकार की आभूषण खरीदते हैं और आपके साथ कोई धोखाधड़ी होती है तो पुलिस भी आपकी मदद नहीं कर पाती है क्योंकि आपके पास कोई प्रमाण नहीं होता है कि आपने कितने कैरेट का सोना खरीदा है और जो आपको दुकानदार बिल बना कर देता है वह भी एक कच्चा बिल होता है जिसे आप साबित नहीं कर पाएंगे कि आपने कितने कैरेट का सोना खरीदा था

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ