New year gift for lover
जब भी हमारी लाइफ में कोई मुसीबत या परेसानी होती है तो हम अपने लवर या अपने बेस्ट फैंड से साथ शेयर करते है पर कभी जब ज्यादा लाइफ टेंसन से चल रही हो तो हमारा अपने लवर के झगड़ा भी हो जाता है वो कुछ मिश अंडरस्टैंड की वजह से और हम अपने रिलेशन को ख़राब कर लेते है न चाहते हुए भी हम एक - दूसरे से दूरिया बना लेते है
मिश अंडरस्टैंड से रेलशन खराब जरूर हो, पर रिलेसन की यादे बढ़ जाती है और हम हमारे रिलेसन की एक नये सिरे से अपनी लाइफ की शुरुआत करना चाहते है न्यू ईयर से अच्छा और कौनसा समय हो सकता अपने लाइफ की शुरुवात के लिए जहां आप अपने लवर के साथ रिलेशन को अच्छा बन सकते है आपको अपनी गलती को स्वीकार करना है और एक ब्यूटीफुल गिफ्ट के साथ रिलेसन की सुरुवात करनी चाहिए।
हमारे जीवन में कितनी भी परेशानी को शोल करने का एक सही तरीका है वो है गिफ्ट। अच्छा आप याद कीजिये जब आप अपने माता पिता से किसी बात को लेकर नाराज हो तो कब फिर से उनके साथ टाइम बताने लगते है उन से बात शेयर करने लगते है। होना हो आप जरूर किसी त्यौहार , पार्टी नहीं तो जरूर आपको अपने माता पिता की और से कोई गिफ्ट मिला होगा जिस से आप अपने सारे झगड़े को भुला कर प्यार से बात की होगी।
हमारा तो यही मानना है की यदि आप अपनों से किसी भी मिस अंडरस्टैंड की वजह से नाराज है तो आपको जरूर न्यू ईयर पर अपनी गलती को स्वीकार करना चाहिए। आपकी गलती नहीं भी हो तो भी आपको हर एक बुरी बात भुला कर नई ईयर पर एक कदम आगे की और बढ़ाना चाहिए जिस से आपकी सारी परेशानी दूर हो और आप नई ईयर पर नए रिश्ते की सुरुवात कर सके। यह एक कदम आपकी और आपको चाहने वालो की लाइफ को पूरी तरह से चेंज कर सकता है।
new year की शुरुवात पर आपके रिलेशन को कितना सहारा मिलता है ये तो आपके विचार पर निर्भर करता है पर हमारे पास कुछ ऐसे गिफ्ट की लिस्ट है जो की आपके रिलेसन को आपका सहयोगी बना सकते है
1. Webelkart Aluminium Pair Of Kissing Duck Showpiece, 11 IN, Gold, Multi, 2 Piece
BUY NOWलवर के लिए यह बहुत ही प्यारा सा गिफ्ट है यहां दो बतक दी हुई है जो की अलग अलग है आप अपनी इच्छा अनुसार इन्हे सजा कर गिफ्ट में दे सकते है एक तरीका पिक्चर में भी दिखाया गया है
इस गिफ्ट का यूज़ घर को सजाने में भी किया जाता है इस गिफ्ट का एक और फायदा यह भी है की यदि आप के रूम में यह गिफ्ट रखा हुवा भी हो तो भी कोई शक भी नहीं सकता की यह गिफ्ट आपको अनपे लवर से मिला है
2. Yellow Chimes Love Engraved Crystal Joining Heart 2 Piece Unisex Couple Pendants Pair for Girls and Boys
- Love pendants pair for girl and boy
- love you unik gift
- यहां दो लॉकेट है जिनको एक साथ जोड़ने पर दिल बनता है
- दो लॉकेट होनी की वजह से एक आप अपने लवर को और दूसरा लॉकेट अपने पास रखसकते है
- इससे आप अपने लवर को जता सकते है की आपके दिल का एक टुकड़ा उसके पर है
3. AICA Fiber Showpiece Figurine
- यह फायबर का बहुआ गिफ्ट है।
- यदि आपके लवर को चाँद और तारो से बहुत प्रेम है तो यह गिफ्ट उन काफी जयादा पसंद आनेवाला है
- इस गिफ्ट से आप अपने रिलेशन को अच्छा बना सके ये हमारी दुवा है आपको।
- घर सजावट के लिए भी काफी अच्छा विकल्प है।
- BEST GIFT FOR GIRLFRIEND
4. Love You Forever Greeting Cards in Wooden Box, Cards for NEW year
आपने जरूर कभी किसी को लवर बॉक्स गिफ्ट में देते हुए देखा होगा ,और आप भी लव बॉक्स से अपने प्यार का इजहार करना चाहते है तो आपके लिए यह बिलकुल सही गिफ्ट है न्यू ईयर पर लव बॉक्स गिफ्ट में देकर अपने रिलेसन की सरूवात कीजिये , दुवा करते है आपको प्यार जीवन भर बना रहे
5. karatcart Platinum Plated Elegant Classic Crystal Silver Adjustable Ring for Women
रिंग और रोज तो प्यार का ही प्रतीक है आप रिलेसन में आना चाहते है तो आपके लिए रिंग और रोज का यह कॉम्बिनेशन गिफ्ट बहुत ही अच्छा ऑप्सन हो सकता है। नई ईयर पर रिलेसन के लिए यह प्या रा सा गिफ्ट जरूर ख़रीदये। जरूर आपके लवर को यह गिफ्ट पसंद आएगा और आपकी लव लाइफ की सरूवात हो यही तो हमारी अच्छा है।
6. Chocozone Couple Hug Resin Showpiece Couple Miniatures Romantic Gifts for Girlfriend
जब आपका रिलेसन किसी मिस अंडरस्टैंड से खराब हो जाता है तो आपको ऐसा गिफ्ट जरूर अपने पार्टनर को लेना चाहिए , इस प्रकार के गिफ्ट से जरूर आपको अपने रिलेसन की यादे ताजा कर देता है और आप भी जानते है इस प्रकार के GIFT गर्ल्स को काफी ज्यादा पसंद एते है।
7. TIED RIBBONS Artificial Rose And Teddies And Gift Box (Multicolour, 1 Rose, 2 Teddies, 1 Gift Box)
रिलेसन के लिए टेडी भी एक बहुत अच्छा गिफ्ट है टेडी गिफ्ट गर्ल्स को बहुत ही पसन्द होते है यदि आप रिलेसन में रहे है तो आप जरूर जानते होंगे की गर्ल्स को कितना ज्यादा पसंद होता है ,खराब रिलेशन के लिए टेडी और रोज का कोमिनेशन परफेक्ट है यह गिफ्ट आपको न्यू ईयर पर जरूर देना चाहिए। आसा करते है की इस गिफ्ट से आपकी लाइफ में ढेर सारा प्यार आपको मिले।
8. A-Z Reasons to Love You Romantic Gift Cards for Anniversary Love Greeting Cards Gift for Valentine Day, Birthday Cards Gifts
लव की शुरुवात ही छोटी-मोटी रोमांटिक बातो से ही होती है यह तो आप जरूर जानते होंगे , तो रिलेशन की गलत फेमियो को भी रोमांटिक बातो से ही सही किया जा सकता है। इस गिफ्ट में ऐसी बहुत सी रोमंटिक वर्ड्स लिखे हुए जो की डेफिनेटली आपके रिलेशन को आपका साथी बना सकते है। न्यू ईयर पर आपको ऐसा गिफ्ट देना चाहिए।
9. Redmi Note 9 Pro (Champagne Gold, 4GB RAM, 64GB Storage) - Latest 8nm Snapdragon 720G & Alexa Hands-Free
फ़ोन एक ऐसा गिफ्ट है जिसे आप चाहे जिसे गिफ्ट में दे कोई इस गिफ्ट के लिए मना नहीं कर सकता है फ़ोन का लगाव ऐसा है जो की आपको अपनी जेब तो जरूर खाली करा सकता है पर आपके रिलेसन को भी परफेक्ट बना सकता है ,बहुत से लोगो का अपनी गर्लफ्रेंड को पहला गिफ्ट फ़ोन ही होता है।
10. SFU E Com Chocolate Gift Basket Hamper | Gift for Holi, Rakhi, Diwali, Anniversary, Birthday, Christmas, Valentine, Her, Him
किसी भी गर्ल्स से साथ रिलेसन में आने के लिए अपने भी जरूर कभी न कभी किसी चॉक्लेट गिफ्ट में जरूर दी होगी। चॉक्लेट से प्यार जरूर बढ़ेगा यह हमारा ,आपसे पूरा वादा है आपको न्यू ईयर पर जरूर अपने लवर को चॉक्लेट गिफ्ट में देनी चाहिए।
इन्फेक्ट आपको अपनी फैमिली और दोस्तों को न्यू ईयर पर जरूर गिफ्ट में चॉक्लेट देनी चाहिए। आपका अपने परिवार के प्रति प्यार जरूर बढ़ेगा और आपको किसका रिजेल्ट भी पूरी साल भर रहेगा।





















0 टिप्पणियाँ