online Au bank account open-in hindi /au bank में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कैसे करे ?

 online Au bank account open


आज आप जानेगे की किस प्रकार au bank में online account (ऑनलाइन अकाउंट) ओपन किया जाता है किस प्रकार आपको Rupay debit card मिलेगा au abhi saving account में आपको 1 रुपया भी रखने की कोई जरूरत नहीं है zero balance में भी आपका account बंद नहीं होगा क्युकी au abhi zero balance account है 

यदि आप au finance bank account open करना चाहते है तो आपको कोनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, किस प्रकार au bank online account opening में आपको डॉक्यूमेंट को फील करना है 

online au finance bank account open करने के लिए आपको कंप्यूटर की भी आवश्यकता नहीं है आपके पास सिर्फ एक अपना स्मार्टफोन होना चाहिए आप स्मार्ट फोन का यूज कर आसानी से अपने घर से ही online au bank account open कर सकते हैं

au finance bank account open (एयू फाइनेंस अकाउंट ओपन) करने पर आपको ऑनलाइन ही rupay debit card के number ,cvv number , और एक्सपायरी डेट मिल जाएगी जिस कारण आप जिस दिन एयू बैंक में अपना अकाउंट ओपन करते हैं उसी दिन से अपने डेबिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए कर सकते हैं 

अब यदि आप ई-कॉमर्स साइट पर ऑन ऑफर एयू बैंक(au bank) के डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 10 परसेंट एक्स्ट्रा छूट भी हो जाती है साथ ही में यदि आप अपने बैंक अकाउंट में रुपए जमा करते हैं तो आपको 7 परसेंट तक का ब्याज भी मिल जाता है 

आप जानेगे :-

  • online au finance bank account open कैसे किया जाता है ?
  • online au bank account open करने के लिए आवशयक document ? 
  • au abhi saving account feature 

1. online au finance bank account open 

आप यदि अपने घर से ही अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन का उपयोग कर online au finance bank account open  करना चाहते हैं तो नीचे भी अप्लाई नाउ  बटन पर क्लिक कर। दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिये।

                                          Apply now  

  • apply now पर click करने पर आप au bank की साइट पर आ जाते है यहां आपको अपना मोबाइल नंबर फील कर देना है जो की आपके आधार के साथ लिंक है 
  • मोबाइल नंबर फील करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगी उसे फील कीजिये। 
  • अब में DBT BENEFIT आपको दूसरा ऑप्सन सेलेक्ट करना है 
  • AADHAAR VERIFY के पेज पर आपको aadhaar पर क्लिक कर अपना आधार नंबर को फील कर देना है 
  • अब आपके आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे यह फील कर देना है 
  • i consend au small finance के बॉक्स पर टिक मार्क करना है 
  • नेक्स्ट पेज पर हमारे आधार की सारी डिटेल्स आ जाती है। 
  • e-mail फील कर verify e-mail पर क्लिक कीजिये अब जो आपकी e-mail पर OTP आई है उसे यहां फील कीजिये 
  • अब YES पर टिक मार्क कर , FATHER NAME,MOTHER NAME और जो आप कार्ड पर अपना नाम चाहते है उसे फील कर MERITAL को सेलेक्ट कर लीजिये 
  •  अब आपको pan card number डाल देना है और au bank employee code के ऑप्सन  खाली छोड़ देना है 
  •  occupation में student को सेलेक्ट कर सकते है 
  •  कम से कम annual income को सेलेक्ट कर , terms&condition पर टिक मार्क कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे। 
  • nominee details NO पर क्लिक कर नेक्स्ट करे। 
  • नेक्स्ट पर क्लिक करने पर आपका account बन चूका है और account summary आ जाती, जिस में आपके कार्ड की डिटेल्स दी गयी है। 
  • आपको अपने अकाउंट की साडी जानकारी यह मिल जाती है ,आपको इस पेज का स्क्रीनशॉट लेना है 
  • अब आप नेक्स्ट पर क्लिक करते है तो deposit money का पेज आ जाता है आप रूपए जमा करना चाहते है तो जमा कीजिये अनेता do it later पर क्लिक कर दीजिये 
नेक्स्ट पेज पर आपसे कहा जाता है कि आपको केवाईसी कंपलीट कराना होगा, पर KYC कम्प्लीट कराने के लिए आपको बैंक में जाना आवश्य्कता नहीं है बैंक के इम्प्लॉय आपके घर पर आकर KYC कम्प्लेट करेंगे 
  •  SELECT DATE पर क्लिक कर आपको कोई एक DATE सेलेक्ट कर लेनी है उसी DATE को आपकी KYC कम्प्लीट की जाएगी 
  • अब FINESH के बटन पर क्लिक करदे। 

कांग्रेचुलेशन आप AU FINANCE BANK ONLINE ACCOUNT OPEN अपना अकाउंट ओपन कर चुके हैं 

2. online au bank account open करने के लिए आवशयक document ?

  • आपके पास अपना आधार कार्ड होना जरूरी है। साथ ही आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर का होना भी होना जरूरी है
  • आपका pan card होना चाहिए 
आधार कार्ड और पैन कार्ड होने पर आप आसानी से ऑनलाइन au bank account open कर सकते है 

3. au abhi saving account feature 

यदि आप au bank में online account open करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि au bank ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने पर आपको किस प्रकार के फ्यूचर मिल जाते हैं आपकी एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए अकाउंट ओपन करने के लिए आपको किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी 

  • आपकी आयु 18 + होनी चाहिए। 
  • आपके पास अपना Aadhaar card or pan card होना जरूरी है। 
  • au bank में आपके जो राशि जमा की है उसका ब्याज महीने के एंड में आपके बैंक में सेंड कर दिया जाता है 
  • zero balance पर account open किया जा सकता है 
  • vertual rupay debit card मिल जाता है। 
  • ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की फ्री सुविद्या मिल जाती है। 

 ++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

अपने जाना ;-

  • online au finance bank account open कैसे किया जाता है ?
  • online au bank account open करने के लिए आवशयक document ? 
  • au abhi saving account feature 
  • au bank-au bank full form-au small-au bank online-au bank interest rate-u bank online account open-au bank online banking-au financial bank-au bank

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ