shopsy app se paise kaise kamaye ?
नमस्कार ! स्वागत है आपका Bhamu010.in पर , आज आप इस post के माध्य्म से जानने वाले है कि किस प्रकार आप Shopsy app से पैसे कमा सकते है जिस प्रकार आप e-commerce site से online shoping करते है उसी प्रकार आप shopsy app से भी online प्रोडक्ट को खरीद ओर बेच सकते है
Shopsy app को आप google play store से download कर सकते है app को use करना बहुत ज्यादा simple ,अब तक 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने इस app को download किया है और शॉप्स्य अप्प मो play store पर 4.3 की रेटिंग प्राप्त है।
Shopsy app भी meesho app की तरह की काम करता है आप meesho app के बारे में तो जरूर जानते होंगे उसी प्रकार आप shopsy app से पैसे कमा सकते है यह आपको किसी भी प्रोडक्ट को अपने शोसल मीडिया पर share करना होता है यदि किसी को प्रोडक्ट पसन्द आता है तो आपको कस्ट्मर के एडरेस पर प्रोडक्ट को आर्डर कर देना है।
Shopsy app पर आपको वो सभी प्रोडक्ट मिल जाते है जो कि flipkard पर अवेलेबल है और जब आप Shopsy app से किसी भी प्रोड्क्ट को खरीदते है तो प्रत्येक प्रोडक्ट पर आपको कमिसन मिलता है जो कि प्रोडक्ट डिलीवर हो जाने और return टाइम पूरा हो जाने के बाद आपके bank account में आ जाता है।
Shopsy app को flipkard ने june 2021 में लॉन्च किया और मात्र 2 महीनों में ही 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस app को download कर लिया है
shopsy app क्या है। shopsy app se paise kaise kamaye ? Sholay app को download कैसे करें ? Shopsy app पर account कैसे बनाये ? Shopsy app से पैसे कैसे कमाये ? Shopsy app का affiliate program कैसे join करे। Shopsy app से product को order कैसे करे ? Shopsy app पर bank account add कैसे करे ? Shopsy app रेफ़रल से पैसे कमा सकते है क्या ? Shopsy app से order cancel कैसे करे ?
shopsy app क्या है।
यह एक शॉपिंग अप्प जिस से आप वह सभी प्रोडक्ट खरीद सकते है जो की फ्लिपकार्ड पर अवेलेबल है साथ ही यदि आप फ्लिपकार्ड के प्रोडक्ट को shopsy app से खरीदते है तो आपको extra केस बैक भी मिलता है जो की फ्लिपकार्ड पर आपको नहीं मिलेगा और यदि आप अपने दोस्तों को shopsy app से प्रोडक्ट खरीद कर देते है तो आपकी कमाई बहुत ज्यादा हो सकती यदि आपके instagram facebook पर बहुत दोस्त है तो प्रोडक्ट को वहा पर share कर सकते है और जब आपको आर्डर मेले तो आपको shopsy app से आर्डर कर देना है और प्रोडक्ट पर आपका कमिसन कितना होगा यह आपको पहले ही पता चल जाता है।
Sholay app को download कैसे करें ?
Shopsy app को आप android ओर iphone दोनों में use कर सकते है shopsy app को download करना बहुत simple है आपको नीचे बताये step को follow कर आप app download कर सकते है।
Step: 1 play store open कर search करे shopsy app ।
Step: 2 अब आपको इस shopsy app को install कर लेना है install होने के बाद open पर click कर आप इसे use कर सकते है।
Shopsy app पर account कैसे बनाये ?
जब आप shopsy app को download कर लेते है तो अब आपको इस app को open कर लेना है औऱ नीचे दिए step को फॉलो कर आप आसानी से shopsy app पर अपना account बना सकते है।
Step: 1 shopsy app को ओपन कर start earning पर click करना है।
Step: 2 अब आप जिस भी नंबर से account बनाना चाहते है वह नंबर यहाँ पर डाल देना है
Step: 3 अब आपको Otp डाल देनि है
Step: 4 अब यदि आपका इस नंबर से flipkard पर एकाउंट है तो आपको उसी एकाउंट के साथ आप यहाँ भी लॉगिन हो जाते है यदि आप दूसरे नंबर से एकाउंट बना रहे है तो आपको अपनी ईमेल ईडी ओर नाम डाल कर shopsy app में लॉगिन हो जाना है ।
Shopsy app से पैसे कैसे कमाये ?
Shopsy app से पैसे कमाना बहुत आसान है जब आप shopsy app को download कर लेते है तो अब आपको shopsy app से पैसे कमाने के लिए आपको इस app में दिए प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर share करना है जैसे instagram facebook whatsapp telegram आदि पर प्रोड्क्ट की फ़ोटो को प्राइस के साथ share कर देना है
Shopsy app का affiliate program कैसे join करे।
इस post से आप यह तो जान ही चौके है कि shopsy app flipkard का ही app है आज के समय प्रत्येक e-commerce site affiliate program को रन करती है और सभी का अपना अपना तरीका होता है।
Flipkard ने भी affiliate का नया तरीका shopsy app को बनाया है पहले जिस के पास अपनी कोई website होती थी वह affiliate से बहुत ज्यादा rarning करता था ओर normal flipkard user को product खरीदने पर कोई प्रॉफिट नही होता था जिस कारण लोग अपने friends को flipkard के product खरीदने के लिए प्रोत्साहित नही करते है ऐसी प्रॉब्लम को शॉल करने के लिए flipkard ने shopsy app को lounch किया है अब यदि आप अपने शोसल मीडिया पर flipkard के प्रोड्क्ट को share करते है ऒर यदि कोई आपको product का आर्डर देता है तो आपको shopsy app से order कर देना है
ऐसा करने पर आपको भी extra कमाई होगी और flipkard के product भी अधिक sell होंगे।
Shopsy app से product को order कैसे करे ?
अब यदि अपने जिन प्रोडक्ट को share किया है उन में कोई भी प्रोड्क्ट किसी को पसन्द आता है वह आपको उस का आर्डर देता है तो आपको उस का number एड्रेस लेना है और shopsy app से प्रोडक्ट को उस व्यक्ति के एड्रेस पर buy कर लेना है
उस व्यक्ति के लिए प्रोडक्ट का आर्डर कैसे दिया जाए इस कि पूरी जानकारी के लिए आपको नीचे दिए step को follow करना है।
Step: 1 order के लिए आपको सबसे पहले shopsy app को open कर लेना है
Step: 2 अब आपको जिस प्रोड्क्ट का order मिला है उस प्रोड्क्ट को search कर add to card कर लेना है।
Step: 3 अब आपको shopsy app की home screen पर आकर add to card पर click कर देना है।
Step: 4 अब add to card में आपको इस प्रोडक्ट पर कितनी earning होगी वह निचे show होगी आपको place order पर click कर देना है।
Step: 5 अब आपको add customer पर click कर आपको customer का नाम नंबर पिनकोड स्टेट ओर भी जरूरी एड्रेस को डाल कर save पर क्लिक कर देना है।
Step: 6 अब आपको dilever here पर क्लिक कर next page पर आपको एड्रेस ओर प्राइस की जानकारी बताई है आपको continue पर click कर देना है।
Step: 7 अब आपको peyment करने के बहुत से मेथेर्ड दिए है जैसे upi ,card ,नेटबैंकिंग , वॉलेट , case on delivery आदि आपको payment का कोई भी मेथेर्ड को select कर continue कर देना है।
Step: 8 अब आपका order कंप्लीट हो चुका है यह प्रोडक्ट आपके customer तक flipkard के दुवारा delivery कर दिया जाएगा ।
जब प्रोडक्ट delivery हो जाता है और प्रोड्क्ट का return time पूरा हो जाता है तब आपका कमिसन shopsy app के दुवारा आपके bank में send कर दिया जाता है।
यदि आपने bank को add नही किया है तो account पर click कर my earning के पर आपका पैसा add हो जाता है।
Shopsy app पर bank account add कैसे करे ?
जब आप कोई भी प्रोड्क्ट shopsy app से खरीदते है तो उस प्रोडक्ट पर जो भी आपको कमिसन मिलता है वह shopsy app के earning के ऑफ़सन में save हो जाता है ऐसे bank में resive करने के लिए आपको shopsy app पर अपना बैंक को add करना होगा।
Shopsy app पर bank add करने के लिए आपको नीचे दी step को follow करना होगा।
Step: 1 सबसे पहले आपको shopsy app को open कर earning पर click करना है।
Step: 2 अब add bank account पर क्लिक करना है अब अपना नाम एड्रेस पिनकोड डाल कर सेव पर क्लिक कर देना है
Step: 3 अब next page पर आपको account holder name , account number , confirm account number , ifsc code डाल कर save कर देना है ।
Step: 4 account confirm के लिए sopsy app की और से आपके account में 1 रुपयों add किया जाएगा।
अब आप shopsy app से जो भी कमाई की है उसे bank account में withdraw कर सकते है।
Shopsy app रेफ़रल से पैसे कमा सकते है क्या ?
Shopsy app से वर्त्तमान में रेफ़रल से पैसे नही कमा सकते इस समय shopsy app रेफ़रल पर आपको कोई भी कॉइन नही देता है पर हमारे अनुमान के मुताबित जब shopsy app के google पर ads कम हो जायेगे तब shopsy app रेफ़रल प्रोग्राम को जरूर सुरु कर देगा पर अभी shopsy app पर रेफ़रल से earning नही की जा सकती है।
Shopsy app से order cancel कैसे करे ?
जब आप shopsy app से कोई भी product खरीदते है और product delivary होने से पहले यदि आप order cancel करना चाहते है तो यह बहुत सिंपल है आपको नीचे बताये step को follow करना है।
Step: 1 सबसे पहले आपको shopsy app को open कर orders पर click करना है।
Step: 2 जब आप orders पर click करते है तो आपके सामने उन सभी product दिखाए जाते है जो कि अपने flipkard और shopsy app से मंगवाए है।
Step: 3 अब आप जिस भी product को cancel करना चाहते है उस पर click करे।
Step: 4 अब आपको cancel पर click कर देना है।
Step: 5 अब next page पर कोई भी एक कारण select कर submit पर click कर देना है।
Step: 6 अब cancel order पर click कर देना है आपका order cancel हो गया है
यदि आपने product का payment कर दिया था तो order cancel करने के 5 से 10 दिन के अंदर आपका पैसा बैंक account में फ्लिप्कार्ड की ओर से send कर दिया जाएगा।
Shopsy app से पैसे कैसे कमाते है इस question की प्रॉब्लम तो हमने इस post से सॉल्व किया है। हमने अपको shopsy app की सारी जानकारी हिंदी में दी है।
अपने जाना :-
इस post में हमारे दुवारा आपको shopsy app से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी दी है और shopsy app के refer program क्या है इस कि जानकारी दी गयी है किस प्रकार shopsy का refer program काम करता है।
यदि आपको post पसन्द आये तो like, share ओर comment जरूर करना , इस post पर यदि आपको कोई गलत जानकारी मिलती है तो जरूर comment कर बनाए।
±+++++++++++++++धन्यवाद+++++++++++++++
Shopsy app download करें
FAQ :-
Q :- Shopsy कितना कमीशन देता है ?
Ans :- Shopsy app आपको प्रतेक प्रोडक्ट पर कमीशन देता है हर एक प्रोडक्ट का कमीशन अलग अलग होता है जो की प्रोडक्ट खरीदते समय आपको बता दिया जाता है।
Q :- Shopsy App कब लॉन्च किया गया ?
Ans :- Shopsy App 14 जून लॉन्च किया गया।
0 टिप्पणियाँ