PVC AADHAAR CARD ONLINE APPLY download
आज आप जानेंगे कि पीवीसी आधार कार्ड(PVC Aadhar card) क्या है और किस प्रकार आप पीवीसी आधार कार्ड PVC Aadhaar card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं किस प्रकार पीवीसी आधार कार्ड हमारे लिए ज्यादा सिक्योर है. और कैसे हम इस पीवीसी आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं यदि हम पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो हमें किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। पीवीसी आधार कार्ड क्यों आवश्यक है. हमें इस PVC Aadhaar card के लिए अप्लाई करना चाहिए या नहीं
हम सब जानते हैं कि आज आधार कार्ड हमारे लिए कितना ज्यादा आवशयक हो चुका है बिना आधार कार्ड के हम किसी प्रकार की ऑनलाइन प्रोसेस को पूरा नहीं कर सकते हैं जैसे पैन कार्ड बनाना, बैंक में अकाउंट खोलना के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है आधार कार्ड का उपयोग हम अपनी पहचान के रूप में करते हैं इसलिए आधार कार्ड को साथ में रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया पर आधार कार्ड को साथ में रखना भी एक दिक्कत है क्युकी आधार कार्ड एक नॉर्मल कागज का बना होता है जिस कारण यदि हम आधार कार्ड को अपनी पॉकेट में रखते हैं तो यह ख़राब भी हो जाता है आधार कार्ड खराब हो जाने पर इस पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन नहीं किया जा सकता जिस कारण हमे दूसरे आधार कार्ड के लिए अप्लाई करना पड़ता है
साथ ही आधार कार्ड का आकार जब हम आधार कार्ड पर प्लास्टिक प्रोटेक्शन लगा लेते हैं तो आधार कार्ड का आकार बहुत बड़ा हो जाता है जिस कारण हम इसे साथ में केरी नहीं कर सकते इन सभी समस्याओं को देखते हुए यूआईडीएआई ने पीवीसी आधार कार्ड लॉन्च किया है जो कि हमारे एटीएम कार्ड की तरह ही होता है पॉकेट में रखने पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है
आप जानेगे :-
- online pvc aadhar card के लिए अप्लाई करना
- online pvc aadhar card अप्लाई के लिए आवशयक डॉक्यूमेंट
- pvc aadhar card download & status
1. pvc aadhaar card online apply
यदि आपको ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दिए अप्लाई नऊ बटन पर क्लिक कीजिए
apply now
जब आप apply now ऊपर क्लिक करते हैं तो आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाते हैं यहां से आप पीवीसी आधार कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे
- आधार नंबर पर क्लिक कर यहां आपको अपने आधार कार्ड पर अंकित 12 अंकों की डिजिट को यहां फील कर देना है
- enter security code के बॉक्स में captcha code फील कर देना है
note:- यदि आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक है तो निचे दिए बॉक्स पर टिक मार्क नहीं करना है
- send otp पर क्लिक कीजिये
- आप जैसे ही send otp बटन पर क्लिक करते हैं तो आप के आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर आधार की ओर से एक ओटीपी सेंड की जाती है आपको उस ओटीपी को यहां नीचे दिए enter otp के बॉक्स में फील कर देना है
- terms&conditions पर टिक मार्क कर दीजिये
- submit पर क्लिक कीजिये
note :- यदि आप के आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो
- enter security code के बॉक्स में captcha code फील कर देना है
- यदि आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो निचे दिए बॉक्स पर टिक मार्क करना है
- जब आप टिक मार्क कर देते हैं तो नीचे मोबाइल नंबर का एक ऑप्शन ओपन हो जाता है यहां पर आपको mobile number देना है जिस पर आप ओटीपी मंगवाना चाहते हैं
- send totp पर क्लिक कीजिये
- अब आपने जो मोबाइल नंबर दिया था उस नंबर पर आधार की ओर से एक ओटीपी आएगी उसे नीचे दिए गए enter otp के बॉक्स में फील कर दीजिए
- submit पर क्लिक कीजिये
![]() |
| pvc aadhaar card apply online |
जब आप सबमिट पर क्लिक कर देते हैं तो नेक्स्ट पेज पर आ जाते हैं जहां पर आप के आधार कार्ड की डिटेल आ जाते हैं
- make payment पर क्लिक कीजिए
- पेमेंट ₹50 का होगा जिसे आप पेटीएम या फिर जिस प्रकार आप ऑनलाइन शॉपिंग में अपने कार्ड का प्रयोग करते हैं उसी प्रकार कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं
- जब आपका पेमेंट सफलतापूर्वक पूरा हो जाता है तो पेज को ऊपर की ओर स्वाइप कर पेमेंट रिसीव को डाउनलोड कर लेना है
- पेमेंट रिसीव में आपको एसआरएन नंबर दिए हुए हैं जो कि आप के आधार कार्ड के स्टेटस को चेक करने में सहायक है
कांग्रेचुलेशन आप सफलतापूर्वक pvc aadhaar card के लिए अप्लाई कर चुके हैं यह pvc aadhaar card 15 से 20 दिन में आपके घर पर भेज दिया जाएगा
2. online pvc aadhar card अप्लाई के लिए आवशयक डॉक्यूमेंट
यदि आप घर से ही ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं है आप बिना किसी डॉक्यूमेंट के अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से ऑनलाइन ही पीवीसी आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई करने के लिए सिर्फ आपको ₹50 की फीस देनी होगी
3. pvc aadhar card download & status
आप ऑनलाइन अपने पीवीसी आधार कार्ड का status चेक करना चाहते हैं तो नीचे दी गई अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक कीजिए
apply now
जब आप apply now पर क्लिक करते हैं तो आधार कार्ड की ऑफिशियल साइट पर आ जाते हैं यहां पर आपको अपने 28 अंको का SRN number डाल कर नीचे अपना आधार नंबर फील कर सिक्योरिटी कैप्चा कोड डालकर check stutas पर क्लिक कीजिए
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++
अपने जाना :-
- online pvc aadhar card के लिए अप्लाई करना
- online pvc aadhar card अप्लाई के लिए आवशयक डॉक्यूमेंट
- pvc aadhar card download & status


0 टिप्पणियाँ