आधार कार्ड में ऑनलाइन जन्मतिथि, नाम और एड्रेस कैसे चेंज करें ?
आज आप जानेंगे कि किस प्रकार आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन जन्मतिथि, नाम और एड्रेस कैसे चेंज कर सकते हैं आपके आधार कार्ड में आपके नाम, जन्मतिथि या फिर एड्रेस में किसी प्रकार की त्रुटि है और आप इसे सही कराना चाहते हैं तो आप घर से ही ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं
पहले जब आपको अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि, नाम और एड्रेस में किसी प्रकार का भी कोई बदलाव करना होता था तो आपको आधार कार्ड की ऑफिस को विजिट करना होता था पर आधार कार्ड की न्यू अपडेट के अनुसार अब आप अपने घर से ही अपने आधार कार्ड पर अपना नाम, जन्मतिथि और एड्रेस को चेंज कर सकते हैं आधार कार्ड पर नाम जन्मतिथि और एड्रेस चेंज करने के लिए अब आपको आधार कार्ड की ऑफिस को विजिट करने की कोई आवश्यकता नहीं है आप अपने स्मार्टफोन का प्रयोग कर घर से ही आसानी से चेंज कर सकते हैं
आज के ब्लॉक में आप जानेंगे किस प्रकार आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर का प्रयोग कर घर से ही आधार कार्ड में अपने नाम, जन्मतिथि और एड्रेस को कैसे चेंज कर सकते हैं बिना किसी आधार कार्ड ऑफिस को विजिट किए सारी प्रोसेस आप अपने घर से ही कर पाएंगे
आप जानेंगे की
- आधार कार्ड में ऑनलाइन जन्मतिथि, नाम और एड्रेस कैसे चेंज करें
- आधार कार्ड में ऑनलाइन त्रुटि सही करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड में ऑनलाइन जन्मतिथि, नाम और एड्रेस कैसे चेंज करें
यदि आप घर से ही ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि और एड्रेस में किसी प्रकार का चेंज करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करें
आप जब अप्लाई नऊ बटन पर क्लिक करते हैं तो uidai.in की साइट पर आ जाते हैं जहां से आप आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं
uidia.in की साइट पर आपको सबसे ऊपर माय आधार का ऑप्शन दिखाई दे जाता है जब आप माय आधार(my aadhaar) ऑप्शन पर क्लिक कर करते हैं तो दो नंबर के ऑप्शन अपडेट आधार कार्ड के नीचे के बटन update your demographics data online पर क्लिक कर देना
अब आप update your demographics data online पर क्लिक करते है तो अगले पेज पर आ जाते हैं जहां आपको बताया गया है कि आप ऑनलाइन अपने आधार की तुरति को अपडेट कर सकते है जब आप पेज को निचे की or स्क्रोल करते है तो आपको डॉक्यूमेंट की डिटेल्स बताई गयी है की यदि आप aadhaar card नाम , जन्मतिथि और एड्रेस को अपडेट करना चाहते है तो आपको id प्रोफ के लिए कोई ना कोई डॉक्यूमेंट की पीडीऍफ़(pdf) को देना होगा id प्रोफ के रूप में आप pan card ,voter card या जो लिस्ट में बताया गया है
- आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए procced to aadhaar update पर क्लिक कीजिए
जब आप procced to update aadhaar पर क्लिक करते हैं तो नीचे दिखाई पिक्चर के जैसा पेज आ जाता है
- आधार के ऑप्शन में आपको अपने आधार कार्ड पर अंकित 12 अंक को यहां पर डाल देना है
- कैप्चर वेरीफिकेशन के ऑप्शन में captcha कोड को डाल दीजिये
- अब नीचे दिया सेंड बटन पर क्लिक कीजिए
अब जो मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड के साथ रजिस्टर है उस मोबाइल नंबर पर आधार की ओर से एक otp ओटीपी सेंड किया जाएगा आपको उस otp को यहां पर फील कर देना है
यहां आपको update demographics data और update address via secret code के दो ऑप्शन नजर आ रहे हैं update address via secret code ऑप्शन आपको तब सेलेक्ट करना है जब आप आईडी प्रूफ के रूप में डॉक्यूमेंट ना दें, आईडी प्रूफ के रूप में यदि आपके पास डॉक्यूमेंट है तो आप update demographics data पर क्लिक कीजिए
- select any of the following aadhaar data fialds to update के निचे आपको name , date of birth , address पर क्लिक कर देना है क्लिक कर देने के बाद procced बटन और क्लिक करे
यहां पर आप उसी बटन पर क्लिक करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं यदि आप सिर्फ अपना नाम अपडेट करना चाहते हैं तो नाम बटन पर ही क्लिक कीजिए
note:- इस पेज पर आपसे कहा गया है कि आप ऑनलाइन नाम चेंज सिर्फ एक बार करा सकते हैं डेट ऑफ बर्थ में ऑनलाइन चेंजर्स आप एक बार कर सकते हैं और जेंडर चेंज भी आप ऑनलाइन एक ही बार कर सकते हैं पर आप अपने एड्रेस को चेंज ऑनलाइन आप चाहे उतनी बार कर सकते हैं
- जब आप procced के बटन पर क्लिक करते हैं तो एक पॉपअप मैसेज आ जाता है जिसमें बताया जाता है कि आपने ऑनलाइन आधार कार्ड चेंज में किन-किन ऑप्शन का चयन किया है अब आपको नीचे दिया बटन को टिक मार्क कर देना है और फिर से प्रोसेस के बटन पर क्लिक कीजिए
जब आप प्रोसेस के बटन पर क्लिक करते हैं तो नेक्स्ट पेज पर आपके सामने name और birth के दो ऑप्शन आ जाते हैं
NAME
- enter the details में आपको अपना वह नाम डाल देना है जिसे आप आधार कार्ड के साथ में अपडेट करना चाहते हैं इसके सामने वाले बॉक्स में वही नाम आपको हिंदी में भी फील कर देना है यदि नाम ऑटोमेटिक फील नहीं होता है तो
- update valid document में सेलेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर आपको कोई डॉक्यूमेंट सेलेक्ट कर लेना है और उसके बाद अपडेट डॉक्यूमेंट पर क्लिक कर डॉक्यूमेंट की फोटो को यहां पर अपडेट कर देना है
BIRTH
- ENTER THE DETAILS के ऑप्शन पर क्लिक कर आपको कैलेंडर से वह डेट ऑफ़ बिर्थ सलेक्ट कर लेनी है जिसे आप अपने आधार कार्ड के साथ रखना चाहते हैं
- update valid document में सेलेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर आपको कोई डॉक्यूमेंट सेलेक्ट कर लेना है और उसके बाद अपडेट डॉक्यूमेंट पर क्लिक कर डॉक्यूमेंट की फोटो को यहां पर अपडेट कर देना है
जब आप name और birth को सही फील कर इनके डॉक्यूमेंट अपडेट कर देते हैं तो आपको नीचे दिए गए preview बटन पर क्लिक कर देना
- जब आप preview बटन पर क्लिक कर देते हैं तो नेक्स्ट पेज पर आपको name और birth डिटेल्स को देखना है की डिटेल सही हो इसके बाद निचे captcha बॉक्स में कैप्चा कोड फील कर सेंड otp पर क्लिक करे
- अब आप के आधार कार्ड के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आधार की ओर से एक ओटीपी आएगी आपको उस otp को यहां पर फील कर देना है ओटीपी फील कर देने के बाद नीचे दिया बॉक्स पर टिक मार्क कर मेक पेमेंट(make payment) पर क्लिक कीजिए
- जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते समय जिस प्रकार अपने कार्ड या यूपीआई से पेमेंट करते हैं उसी प्रकार से यहां भी आपको पेमेंट कर देना है यह पेमेंट ₹50 का होगा
जब आप पेमेंट सफलतापूर्वक कर देते हैं तो नीचे दी गई पिक्चर जैसे स्क्रीन आ जाती है जिसमें बताया गया है कि आपके द्वारा आधार अपडेट की करने रेक़ुएस्ट को एक्सेप्ट लिया गया है
- आपको इस पेज का एक स्क्रीन सूट ले लेना है
- अब जैसे ही आपका आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट हो जाता है तो आपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल पर अपडेट आधार कार्ड की कॉपी सेंड कर दी जाएगी
आधार कार्ड में ऑनलाइन त्रुटि सही करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
इस पोस्ट में आप ने जाना कि किस प्रकार आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड पर जन्मतिथि, नाम या एड्रेस की त्रुटि को कैसे सही कर सकते हैं




 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ