पैन कार्ड पर फोटो और सिग्नेचर कैसे अपडेट करें
आज आप जानेंगे कि किस प्रकार यदि आपके पैन कार्ड पर फोटो और सिग्नेचर सही नहीं है या फिर आप फोटो और सिग्नेचर को अपडेट करना चाहते हैं तो किस प्रकार कर सकते हैं इसकी पूरा कंपलीट प्रोसेस आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे कि किस प्रकार आप अपने के पैन कार्ड पर फोटो या सिग्नेचर को कैसे ऐड कर सकते हैं जब आप पैन कार्ड पर फोटो और सिग्नेचर की प्रोसेस को पूरा कर हैं तो आपको अपनी ईमेल पर पैन कार्ड की डिजिटल कॉपी सेंड कर दी जाएगी और फिजिकल पैन कार्ड आपके घर पर भारतीय डाक द्वारा सेंड कर दी जाएगी
यदि आप फोटो या सिग्नेचर दोनों में से किसी एक को ही अपडेट करना चाहते हैं तो भी आप इस पोस्ट की सहायता से चेंज कर पाएंगे फोटो और सिग्नेचर चेंज होने के बाद फिजिकल पैन कार्ड आपके उस एड्रेस पर भेजा जाएगा जो कि पहले से आपके पैन कार्ड पर रजिस्टर है या फिर पैन कार्ड बनाते समय आपने जो एड्रेस दिया था यह आपका आधार कार्ड एड्रेस भी हो सकता है फिजिकल पैन कार्ड भारतीय डाक द्वारा आपके घर तक पहुंचाया जाएगा भारतीय डाक द्वारा आपके घर तक फिजिकल पैन कार्ड पहुंचाने में लगभग 10 से 15 दिन का समय लग सकता है
NOTE :- इनकम टैक्स की ओर से जो आपके पास पेन कार्ड आता है जिस पर आपकी फोटो और पैन कार्ड नंबर और एक क्यूआर कोड दिया होता है उसे ही फिजिकल पैन कार्ड कहते हैं
आप जानेंगे :-
- पैन कार्ड पर फोटो और सिग्नेचर अपडेट करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- पैन कार्ड पर फोटो और सिग्नेचर कैसे अपडेट किया जाता है
1. पैन कार्ड पर फोटो और सिग्नेचर अपडेट करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
जब आप ऑनलाइन पैन कार्ड पर फोटो सिग्नेचर अपडेट करते हैं तो आपसे डॉक्यूमेंट के रूप में आपको अपने आधार कार्ड की आवश्यकता रहती है आधार कार्ड के साथ-साथ उस नंबर की भी आपको आवश्यकता होती है जो कि आप के आधार कार्ड के साथ लिंग है
यदि आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है तो आपका डिजिटल पेन कार्ड आपकी मेल पर सेंड नहीं किया जाएगा क्योंकि डिजिटल पैन कार्ड को यदि आप अपनी मेल पर सेंड करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक की आवश्यकता होगी जो कि आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर सेंड की जाती है
2. पैन कार्ड पर फोटो और सिग्नेचर कैसे अपडेट किया जाता है
यदि आप घर से ही पैन कार्ड पर फोटो और सिग्नेचर अपडेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करें
apply now पर क्लिक करते हैं तो आप पैन कार्ड की वेबसाइट पर आ जाते हैं जहां से आप फोटो और सिगनेचर को अपडेट कर सकते हैं यहां आपको नीचे की और दिए apply for change/correction in pan card details बटन पर क्लिक करना है
apply for change/correction in pan card details पर जब आप क्लिक करते हैं तो नेक्स्ट पेज पर आपको फिजिकल(physical) और डिजिटल(digital) के दो ऑप्शन आ जाते हैं आपको यहां डिजिटल(dagital) ऑप्शन को सेलेक्ट करना है क्योंकि यह पेपर लेस है जब आप डिजिटल ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार से किसी ऑफिस में जाकर अपने डॉक्यूमेंट जमा कराने की कोई आवश्यकता नहीं है आप फोटो और सिग्नेचर अपडेट की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन ही कर पाएंगे इसके नीचे आपको तीन ऑप्शन दिख दे रहेंगे पर आपको दूसरे ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है
निचे दिए permanent account number(pan) के ऑफसन पर आपको अपने पैन कार्ड नंबर को डाल देना है उसके निचे दिए के pan card mode ऑफसन में आपको both physical pan card/ e-pan पर टिक मार्क कर देना है
जब आप हमारे द्वारा बताई गयी प्रोसेस को पूरा कर लेते हैं तो कॉर्नर में दिए सबमिट(submit) बटन पर क्लिक करें
NOTE :- यही आप फिजिकल(PHYSICAL) के ऑप्शन को सेलेक्ट करते है तो आपको अपने डॉक्यूमेंट को किसी यूपीआई(UPI) के ऑफिस पर जमा कराने होंगे
- जब आप सबमिट पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक रेफरल कोड आ जाता है आपको इस पेज का स्क्रीनशॉट ले लेना है या फिर इस रेफरल कोड को कॉपी कर नोटपैड पर सेव कर लेना है और OK पर क्लिक करें
अब अगले पेज पर आपको कुछ अपने बारे में पर्सनल डिटेल्स फिर करनी होगी यदि आप ऑनलाइन फोटो और सिग्नेचर को सफलतापूर्वक अपडेट करना चाहते हैं तो यहां पर आपको वैसी ही डिटेल्स फील करनी है जैसी आप के आधार कार्ड पर रजिस्टर है
1. PERSONAL DETAILS :-
- यहां SELECT NAME TITLE पर क्लिक कर आपको एसएमटी(SMT) को सेलेक्ट कर लेना है
- आपको FIRST NAME, MIDDLE NAME, LAST NAME में वही डिटेल्स फिल करनी है जो कि आप के आधार कार्ड पर रजिस्टर है एग्जांपल(EXAMPAL) के लिए यदि आप के आधार कार्ड पर रजिस्टर आपका नाम राकेश कुमार ढाका है तो आपको FIRST NAME में आपको राकेश लिखना , MIDDLE NAME आपको कुमार और LAST NAME में आपको ढाका फील कर देना है
NOTE :- यदि आप के आधार कार्ड पर रजिस्टर नाम में यदि राकेश ढाका ही लिखा है तो आपको MIDDLE NAME में कुछ नहीं लिखना और यदि आप के आधार पर रजिस्टर नाम में राकेश कुमार ही लिखा है तो आपको LAST NAME के ऑप्शन को खाली छोड़ देना है
- name you would like it printed on the pan card के ऑप्शन में आपको वह नाम फिल कर देना है जो आप चाहते हैं कि वह आपके पैन कार्ड पर लिखा हो, यह जरूरी नहीं है कि आप वह नाम फील करे यहां जो आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर है यहां आप अपनी इच्छा के अनुसार नाम लिख सकते हैं
2. PARENTS DETAILS :-
- (PARENYS DETAILS) पेरेंट्स डिटेल्स में आपको सबसे पहले अपने पिता का नाम उसका मिट नाम और लास्ट नाम को फील कर देना है इसके नीचे आपको अपनी माता का नाम उसका मेड नाम और लास्ट नाम फिल कर देना है
- SELECT THE NAME EITHER FATHER OR MOTHER WITCH YOU LIKE TO PRINTED ON PAN CARD के ऑप्शन पर क्लिक कर आपको फादर या मदर में से एक को सेलेक्ट कर लीजिए आप जिनका भी नाम अपने पैन कार्ड पर प्रिंट रखना चाहते हैं यहां आप अपने माता पिता में से जिस ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं उन्हीं का नाम आपके पैन कार्ड पर प्रिंट होकर आएगा
3. OTHER DETAILS :-
- अब यहां डेट ऑफ बर्थ को सिलेक्ट कर लीजिए जो कि आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर है
- जेंडर(GENDAR) में यदि आप महिला है तो FEMALE को सेलेक्ट करें और यदि पुरुष है तो MALE को सेलेक्ट कीजिए
- STATE पर क्लिक कर आप जिस राज्य से हैं उस राज्य को सेलेक्ट कर लीजिए
- अब आधार नंबर पर क्लिक कर आपको अपना आधार नंबर डाल देना है जैसे आप नंबर डालते हैं तो एक पॉपअप मैसेज शो हो जाता है वहां भी आपको आधार नंबर डालकर ओके(OK) कर देना है
- NAME AS PER AADGAAR LETTER/CARD के ऑप्शन पर क्लिक कर आपको अपना वही नाम यहां पर लिखना है जो कि आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर है
- सारी डिटेल फील कर देने के बाद कार्नर में दिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक कीजिए
अब अगले पेज पर आपको अपने एड्रेस और कांटेक्ट को सही से फील कर देना है जो कि आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर हो
1. Address details :-
- address communication के ऑप्शन पर क्लिक कर office or residence दोनों में से कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट कर लीजिए, यदि आप का यह एड्रेस ऑफिस का है तो ऑफिस के ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए अन्यथा के residence ऑप्शन को सिलेक्ट कर लीजिए
- नीचे के ऑप्शन में आप सिटी, टाउन , नियर रोड, पिन कोड जो आपके आधार कार्ड पर हैं उस पर से देखकर यहां पर रजिस्टर कर दीजिए यदि इनमें से कोई ऑप्शन आपके आधार कार्ड पर सही से अंकित नहीं है तो आप खाली भी छोड़ सकते हैं
2. contact details :-
- TELEPHONE SID CODE पर क्लिक करें यहां आपको इंडिया(INDIA) सेलेक्ट कर लेना है
- नीचे के दोनों ऑप्शन में पहले मैं आपको एक मोबाइल नंबर रजिस्टर कर देना और सेकंड ऑप्शन ई-मेल वाले मैं आपको एक ईमेल आईडी रजिस्टर पर देनी है इसी ईमेल पर आपको डिजिटल पन कार्ड रिसीव होगा
- एड्रेस और कांटेक्ट सही से फील कर देने के बाद में आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना
आप जैसे ही नेक्स्ट पर क्लिक करते हैं तो फोटो और सिग्नेचर चेंज के पेज पर आ जाते हैं यहां नीचे आपको दो ऑप्शन दिए हैं
PHOTO MISMATCH
SIGNATURE MISMATCH
यदि आप सिर्फ फोटो को पैन कार्ड पर चेंज करना चाहते हैं तो PHOTO MISMATCH पर कर दीजिए यदि आप केवल SIGNATURE को चेंज करना चाहते हैं तो SIGNATURE MISMATCH पर क्लिक कीजिये पर यदि आप इन दोनों ही को चेंज करना चाहते हैं तो दोनों के बॉक्स पर क्लिक कर दीजिए
- MENTION THE PERMANENT ACCOUNT NUMBER PAN पर टिक मारक कर नीचे PAN 1 में आपका अपना पैन कार्ड नंबर डाल देना है PAN2, PAN3, PAN4 को खाली छोड़ देना है
- VERIFICATION के ऑप्शन में आपको सिर्फ SELECT NO OF DOCUMENT पर क्लिक करना है और यहां पर आपको एक(1) सिलेक्ट कर लेना है
- PLACE क्ऑप्शन में आपको अपनी सिटी का नाम डाल देना है
- AND CLICK ON NEXTSETP BUTTON
अब जैसे ही नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते हैं तो अगले पेज पर आपसे आईडी प्रूफ मांगा जाता है इसमें आपको सिलेक्ट करना है कि आप आईडी प्रूफ के रूप में क्या देना चाहते हैं
- आपको identity proof, address proof, DOB proof, तीनों ऑप्शन में aadhaar card issued by UIDAI को सेलेक्ट कर लेना है
- PAN PROOF के ऑप्शन पर क्लिक कर आपको को COPE OF PAN CARD सेलेक्ट कर लेना है
- इन चारों आईडी प्रूफ(ID PROOF) के सामने चूस फाइल(CHOOSE FILE) के ऑप्शन दिया हुआ है यहां आपको PNG FILE सेलेक्ट करनी है आपको डॉक्यूमेंट की PDF FILE बना कर यहां पर डाल देनी है
- photo file पर क्लिक कर आपको वह फोटो सेलेक्ट करनी है जिसे आप पैन कार्ड के साथ अपडेट करना चाहते हैं
- signature file क्लिक कर आपको सिग्नेचर की फोटो को सिलेक्ट कर लेना है
NOTE :- आपके द्वारा सेलेक्ट photo या signature कि मैक्सिमम साइज 50kb ही होनी चाहिए 50kb से ज्यादा की साइज की फोटो अपडेट नहीं की जा सकती
- अब यहां आपको पूरी डिटेल्स फील कर देने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है
अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल कर नीचे दिए payu or billdeck में से किसी एक पर क्लिक कर आपको confirm payment पर क्लिक कर देना है
- अब आप जिस प्रकार किसी शॉपिंग साइट पर प्रोडक्ट खरीदते समय अपने कार्ड से पेमेंट करते हैं उसी प्रकार यहां भी आपको अपने कार्ड की डिटेल डाल कर सफलतापूर्वक पेमेंट कर देना है यह पेमेंट लगभग ₹106 का होगा
- आप जैसे अपने कार्ड की डिटेल डाल कर सबमिट करते है आपकी बैंक के साथ रजिस्टर mobile number पर OTP आएगी इस OTP को डालकर कंफर्म कर देना जैसे आप कंफर्म करते हैं तो अगले पेज पर 5 मिनट तक आपको किसी भी प्रकार से exit पेज को नहीं करना है यह अपने आप की अगले पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा
- अब आपके आधार के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी उसे यहां पर डालकर नीचे दिया कंफर्म बॉक्स चेक करें ऊपर की ओर स्वाइप करने पर नीचे सबमिट का बटन पर क्लिक
- सबमिट पर क्लिक करते नेक्स्ट पेज पर आपको अपना फीडबैक देखना है कि आपको किस तरह की सुविधा मिली है यहां पर आप स्टार पर क्लिक कर नीचे देख सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए
- अब आपको इस पेज का एक स्क्रीनशॉट ले लेना है यदि आप अपना डिजिटल पन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए डाउनलोड पैन पर क्लिक करें पैन कार्ड डाउनलोड हो जाता है
- जब पैन कार्ड डाउनलोड हो जाता है और आप उसे ओपन करते हैं तो आपसे पासवर्ड मांगा जाता है आप के आधार कार्ड पर जो डेट ऑफ बर्थ है वही आपका पासवर्ड है
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
आपने जाना :-
- पैन कार्ड पर फोटो और सिग्नेचर अपडेट करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- पैन कार्ड पर फोटो और सिग्नेचर कैसे अपडेट किया जाता है



0 टिप्पणियाँ