USB Pendrive को Bootable कैसे बनाये ?
![]() |
| bootable pen drive |
जब हमारे Computer के windows में कोई प्रॉब्लम आ जाती है तो window repair के लिए हमे computer shop पर जाना होता है। computer shop पर dvd या bootable Pendrive से window को रिपेयर कर दिया जाता है वो भी 5-मिनट में ,और आपसे 200या300 रूपए का चार्ज लिया जाता है। पर कभी ना कभी आपने भी यह जरूर सोचा होगा कि यदि आपके पास भी ऐसी कोई Bootable pendrive हो जिससे कि यदि आपके विंडो में किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम आती है तो आप अपने घर से ही आसानी से अपने विंडो को रिपेयर कर सके और विंडो रिपेयर में लगने वाले 200 से 300 तक का चार्ज है आप बचा सकते हैं जी हां आप अपने घर से ही विंडो के लिए बूटेबल पेनड्राइव बना सकते हैं बूटेबल पेनड्राइव बनाने के लिए आप से कोई चार्ज नहीं लिया जाता है बूटेबल पेनड्राइव फ्री में बनाई जा सकती है
आपने सोचा होगा कि पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाए। तो आज इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि किस प्रकार आप यूएसबी पेन ड्राइव को बूटेबल बना सकते हैं और खुद ही अपने विंडो की नार्मल प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है और नहीं कंप्यूटर शॉप पर जाने की आवश्यकता है
आप जानेगे :-
- Pen Drive को Bootable कैसे बनाये ?
- how to buy Bootable Pen-drive online ?
- Rufus का इस्तेमाल कैसे होता है ?
USB PenDrive को Bootable कैसे बनाये ?
बूटेबल पेनड्राइव के बहुत से फायदे हैं जैसे यदि आप की विंडो बूट नहीं हो रही है आपका सिस्टम करप्ट हो चुका है इस कंडीशन में यदि आपको अपना कंप्यूटर बूट करना है तो आपको किसी कंप्यूटर शॉप पर जाकर न्यू विंडो को इंस्टॉल कर आना होगा और विंडो इंस्टॉल कराने के भी आपसे 200 से ₹300 तक का चार्जर लिया जाएगा पर यदि आपके पास एक बूटेबल पेनड्राइव है तो आप अपने घर से ही न्यू विंडो को इंस्टॉल कर सकते हैं
अपने कंप्यूटर से बूटेबल पेनड्राइव बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए
- WINDOW 10 बटन पर क्लिक कीजिये इससे आप microsoft.com ओफिसिअल साइट पर आ जाते है। यहां आपको download tool now पर क्लिक कर इसे download होने देना है। यह लगबग 18.65mb की फाइल है
- download फाइल को ओपन कीजिये .yes पर क्लिक कीजिये
- Getting a few things ready का पेज ओपन होता है ,यहां आपको next कर देना है। अगले पेज accept पर पर क्लिक कीजिये।
- अब create installation media (USB flesh drive,DVD, OR ISO FILE) for another pc को select कीजिये
- use the recommended option for this pc के बॉक्स पर टिक मार्क नहीं करना है। यदि टिक मार्क हो तो उस टिक को हटा दीजिये।
- अगले पेज में ISO FILE को SELECT कर नेक्स्ट करे।
- अब आप जहा फाइल को SAVEकरना चाहते है उस फोल्डर को सेलेक्ट कीजिये।
- WINDOS DOWNLOAD होने लगता है यह 4.65GB का है तो DOWNLOAD होने में काफी ज्यादा टाइम लग सकता है
- WINDOW DOWNLOAD होते टाइम आपका system बंद नहीं होना चाहिए। यदि आपका system बंद होता है तो आपको window download शुरू फिर दुबारा करना होगा।
- जब window download हो जाता है तो आपको दूसरा सॉफ्टवेयर download करना है जो की rufus है
How to buy Bootable Pen-drive online ?
यदि आपका विंडो सिस्टम करप्ट हो चुका है और आप बूटेबल पेनड्राइव नहीं बना पा रहे हैं ,आपके पास इतनी ज्यादा नेट नहीं है कि आप 1 दिन में विंडो टेन की आईएसओ फाइल को डाउनलोड कर सके और आप चाहते हैं कि आपको कहीं ऑनलाइन ही बूटेबल पेनड्राइव मिल जाए जिसका प्रयोग आप अपने क्रिप्ट विंडो को रिपेयर करने या फिर न्यू विंडो इंस्टॉल करने में कर सके यदि आप ऑनलाइन बूटेबल पेनड्राइव बाइक करना चाहते हैं तो नीचे Buy now दिए पर क्लिक कीजिये.
Buy now
हमारे दुवारा आपको window 10 bootable pendrive प्रोवाइड की जा रही है जिसकी price 459 रुप्पय है or 50ruppy delivery charge .
Rufus का इस्तेमाल कैसे होता है ?
rufus सॉफ्टवेयर की सहायता से ही आप अपनी आईएसओ इमेज फाइल को बूटेबल पेनड्राइव में बदल सकते हैं इस rufus फाइल को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड नाउ बटन पर क्लिक करें इससे आप पर रूपेश की ऑफिशियल साइट पर आ जाते हैं वहां से इसे डाउनलोड कर लीजिए यह लगभग 1 एमबी का सॉफ्टवेयर है
rufus download
rufus सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन कर लीजिए और नीचे दिए गए स्टेट को फॉलो कीजिए
- आप जिस pendrive को bootable pendrive बनाना चाहते है उसे computer के कनेक्ट कीजिये।
- rufus सॉफ्टवेयर को ओपन कीजिये।
- pendrive कम से कम 8gb की होनी चाहिए
- rufus open हो जाने पर device में आपको अपनी pendrive सेलेक्ट करनी है।
- boot select पर क्लिक कर आपको windos iso file को सेलेक्ट कर लीजिये।
- start पर क्लिक कीजिये। प्रॉसेस को पूरा होने दे ,प्रोसेस पूरा होने में 5 -10 मिनट का टाइम लग सकता है।
जब प्रोसेस कम्प्लीट हो जाती है तो आपकी पेनड्राइव, बूटेबल पेनड्राइव बन जाती है अब आप इसमें ड्राइव का उपयोग न्यू विंडो इंस्टॉल करने या विंडो रिपेयर के रूप में कर सकते हैं जब भी आपका विंडो करप्ट हो जाए तो आपको कंप्यूटर शॉप पर जाने की आवश्यकता नहीं आप इसी पेन ड्राइव से window इंस्टॉल कर सकते हैं
- Pen Drive को Bootable कैसे बनाये ?
- how to buy Bootable Pen-drive online ?
- Rufus का इस्तेमाल कैसे होता है ?


0 टिप्पणियाँ