meesho app से पैसे कैसे कमाए
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Bhamu010.in पर । आज की इस post में आप जानेगे की इस प्रकार आप meesho app से पैसे कैसे कमाए in hindi।
यदि आप android phone का इस्तेमाल करते है तो meesho app के ads आपने जरूर देखें होंगे। आपने पैसे कमाने वाले app के बारे में जरूर सुना होगा, meesho app भी एक पैसे कमाने वाला app है जिसे आप free में download कर घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है।
यदि आप meesho app के बारे में नही जानते है तो इस post को पूरा पढ़ने के बाद आपको meesho app का use क्या है कैसे meesho app से पैसे कमाए जाते है पूरी जानकारी मिलेगी ।
आप e-commerce की पॉपुलर site amazon , flipcard के बारे में तो जानते होंगे ,जिस प्रकार आप amazon से किसी भी product को खरीदते है उसी प्रकार आप meesho app से भी बहुत से product ख़रीद सकते हैं। meesho app use करने के बहुत सारे बेनिफिट है जब meesho app पर आपको कोई product पसन्द आता है और उन product की link अपने facebook, whatsapp or telegram पर share करते है और आपके दोस्त का link से meesho app से procust खरीदते है तो आपको अच्छा कमिसन मलता है जो कि आपकी इनकम है। meesho app से पैसे कैसे कमाए इस कि विस्तार से जानकारी अपको इस पोस्ट में मिलेगी।
Meesho app download कैसे करे ?
Meesho app पॉपुलर पैसे कमाने वाला app है जिसे आप google play store से download कर सकते है। अब तक इस app को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगू ने इस app को download किया है play store पर 4.3 की रेटिंग इस app को मिली है। यह app आप नीचे दिए Download के बटन पर क्लिक कर भी download कर सकते है।
Meesho app पर account कैसे करे ?
Meesho पर account बनाना बहुत ही सिंपल है आपको app open कर select up gender के ऑफ़सन में जेंडर सेलेक्ट करना है
अब account पर क्लिक कर प्रोफाइल पर क्लिक कर अपने mobile number डाल कर opt डाल कर लॉगिन हो जाना है प्रोफाइल edit से आप अनपी डिटेल फील कर सकते है। अब आपका meesho पर account बन चुका है।
Meesho app से पैसे कमाने का तरीका
Meesho app से पैसे कमाने के तीन तरीके है।
1. यदि आपकी कोई दुकान है आप बिजनस करते है और आपके पास GST नंबर है तो आप ऑनलाईन मीशो app पर ऑनलाइन प्रोडक्ट sell कर सकते है ।
2. refer से भी earn कर सकते है।
3. Meesho app पर उपलब्ध किसी भी प्रोडक्ट को बेच कर।
Meesho app पर refer से पैसे कैसे कमाए।
Meesho app का refer प्रोग्राम पैसे कमाने में आपकी काफी ज्यादा मद्त करता है। जब आप अपने दोस्त,फैमिली मेंबर को meesho app को रेफेर कर meesho app पर रजिस्टर कराते है। तो आप को 25% तक कमाने का मौका मिलता है
जब आपका refer link से कोई meesho app को download करता है meesho app पर seller बनता है online meesho app पर अपना account बनाकर प्रोडक्ट बेचता है। तो आपको उसके पहले 3 ऑडर पर आपको 25% तक कमिसन मिलता है। exampal के लिए यदि आपका refer से यदि कोई meesho app पर 3000 हजार का समान बेचता है तो आपको कमिसन के रूप में लगभग 750 रुपए मिल जाते है
आपको बता दे कि यदि आप सोच रहे है कि यदि आप अपनी refer link से किसी को meesho app download कराते है तो आपको पैसे मिलेंगे तो यह बिल्कुल भी ही गलत सोच रहे है क्योंकि meesho app के refer प्रोग्राम की term के अनुसार download कराने पर आपको पैसे नही मिलते है। refer से पैसे कमाने के लिए यह भी जरूरी है कि आपने जिसको refer से meesho app पर इन्वाइट किया है वह यदि meesho app पर seller बनता है तो आपको 25℅ पहले तीन ऑडर का आपको मिलेगा ।
Meesho affiliate program को join कैसे करे ?
यदि आप meesho app के affiliate program को join कर पैसे कमाना चाहते है तो यह post आपके लिए best है meesho App का affiliate program join करना बहुत ही simpal है meesho afiliate बनने के लिए आपको सिर्फ meesho app को अपने फ़ोन में download करना है। जब आप meesho app को download कर लेते है तो अब आप meesho पर afiliate से पैसे कमा सकते है।
यह तो सच है कि आप afiliate की तरह meesho app से पैसे कमा सकते है पर वासव में meesho app की भी प्रकार के affiliate program को नही चलता है अब आप सोच रहे होंगे कि तो फिर किस प्रकार meesho app से प्रोडक्ट शेयर करके पैसे कमाए जाते है।
यह भी सच है कि आप meesho के प्रोडक्ट share करके पैसे कमा सकते है। आमतौर पर जब आप किसी भी e-commerce site के प्रोडक्ट को सेल करते है तो आपको affiliate program join करना होता है। तभी share किए प्रोड्क्ट खरीदा जाने पर आपको कमिसन मिलता है पर meesho पर कोई affiliate program join करने की आवश्यक्ता नही है। क्योंकि जब आप meesho app से कोई प्रोडक्ट share करते है तो प्रोडक्ट की link share नही होती है share करने पर प्रोडक्ट की image share होती है और जब किसी को प्रोडक्ट पसन्द आता है तो वह आपको masseage करता है और आपको प्रोडक्ट की डिटेल्स देनी होती है और आपको प्रोडक्ट की price 50 से 100 रुपये ज्यादा बतानी होती है ये ज्यादा बताये हुए रुपए ही आपकी उस प्रोडक्ट पर कमाए होती है। इसके बारे में आप आगे ज्यादा जानेगे।
Product share कर meesho app से पैसे कैसे कमाए ?
Meesho app से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है आपको meesho पर जो भी प्रोडक्ट share करना हो उसे share बटन पर क्लिक कर instagram facebook whatsapp और भी किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर share कर देना है अब जिसे भी प्रोड्क्ट पसन्द होगा वह आपको massage करेगा आपको प्रोडक्ट की डिटेल्स ओर प्राइस बता देनी है यह ध्यान रखना की price आपको 100-50 रुपये ज्यादा ही बतानी है क्योंकि आप जितनी price ज्यादा बताते है आपकी वह कमाई होगी ।
जब कस्टमर को प्रोडक्ट पसन्द आ जाता है तो वह आपको ऑडर दे देता है जिसका payment वह online कर सकता है या फिर आपको COD कर देता है
सिम्पल शब्दो मे कहूं तो यदि आप जिस प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते हैं और यदि किसी को आप का प्रोडक्ट है पसंद आता है और वह मैसेज करके आपको कहता है कि वह उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है तो आपको उस व्यक्ति से उसका एड्रेस ले लेना है और पेमेंट यदि वह ऑनलाइन करना चाहता है तो आप ऑनलाइन पेमेंट लेकर अपने फ़ोन के meesho app से उसके एड्रेस पर प्रोडक्ट ऑडर कर देना है अब प्रोडक्ट उसके एड्रेस पर चला जायेगा और वह प्रोड्क्ट उसे मिल जाएगा।
यदि वह कैश ऑन डिलीवरी पर पेमेंट करता है तो आपको आर्डर करते समय COD को सेलेक्ट कर लेना है।
meesho app से आर्डर कैसे करे ?
Meesho app से किसी भी product को आर्डर करने के लिए आपको नीचे दी step को follow करना है।
Step 1 आप जिस भी प्रोड्क्ट को आर्डर करना चाहते है उस पर click कर product की size को select कर add to card पर क्लिक पर देंना है।
Step 2 अब आपको सेलेक्ट Quantity कर continue पर क्लिक कर देना है।
Step 3 yes पर click कर या add card पर click कर continue करना है यही add card में ज्यादा प्रोड्क्ट हो तो बाकी पर क्लिक कर remove कर देना है।
Step 4 अब आप add new address पर क्लिक कर जिस एड्रेस पर प्रोड्क्ट लेना चाहते है वो address डाल दे । यदि आप किसी दुसरे व्यक्ति को send कर रहे है तो नाम और number आपको उस व्यक्ति का डाल देना है।
Step 5 अब यदि आपको आर्डर मिला है तो आपको selling to customer में yes को select कर लेना है
Step 6 अब आपको जितने का प्रोडक्ट है उस पर अपना कमिसन जोड़ कर रुपये फील कर देना है। जैसे यदि मुझे 500 का आर्डर मिला है तो मैं 580 रुपये add कर दुगा , जब यह आर्डर रिसीव हो जाएगा तो मुझे 80 रुपये कमिसन के तौर पर meesho app पर मिल जायेंगे।
Step 7 अब आपको continue कर , next page पर place order पर क्लिक कर देने पर आपका आर्डर सफल हो जाता है।
Step 8 अब यदि अपने जिस के लिए आर्डर किया है वह आर्डर को असेप्ट कर लेता है 7 दिन के बाद आपका कमिसन आपके meesho app पर लोड कर दिया जाता है।
Step 9 अब आपको meesho app के home page पर order पर क्लिक कर आप आर्डर को ट्रेक इन्फोर्मेशन कस्टमर को बता सकते है।
Meesho app से पैसे कैसे कमाते है इस question की प्रॉब्लम तो हमने इस post से सॉल्व किया है। हमने अपको meesho app की सारी जानकारी हिंदी में दी है।
अपने जाना :-
इस post में हमारे दुवारा आपको meesho app से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी दी है और meesho app के refer program क्या है इस कि जानकारी दी गयी है किस प्रकार meesho का refer program काम करता है meesho app affiliate program क्या है किस प्रकार से आप meesho app का affiliate program join कर सकते है।
यदि आपको post पसन्द आये तो like, share ओर comment जरूर करना , इस post पर यदि आपको कोई गलत जानकारी मिलती है तो जरूर comment कर बनाए।
±+++++++++++++++धन्यवाद+++++++++++++++


0 टिप्पणियाँ