Indian brand phone क्यों नहीं खरीदे जाते ?

अपने इस lockdown में कभी ना कभी तो सोचा ही होगा कि आज से हम china के प्रोडक्ट को नहीं खरीदेगे। और ना ही china के प्रोडक्ट का प्रयोग करेंगे।पर यह भी तो सच है कि आप जो phone use करते है वो भी made in china ही होगा । हम और आप china प्रोडक्ट का प्रयोग कर china का आर्थिक रूप से सहयोग कर रहे है।

Phone और leptop तो आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके है। Lockdown में तो यह भी कहना कोई बडी बात नहीं की आप अपने दिन  का 60% time फोन पर ही बीता रहे है। Midrange में आप indian smartphone का भी use कर सकते है।जो कि आपको china phone की price पर मिल जाते है।
भारत में भी इसी बहुत सी कंपनी है जो कि smartphone बनती है पर भारत के 90% लोग इन phone का use नहीं करते है। क्युकी indian phone का camera,प्रोसेसर उतना अच्छा नहीं होता , जिस price पर ये phone आते है उस price में china के phone का कैमरा,प्रोसेसर काफी अच्छा होता है।
Micromax ने जो phone लॉन्च किया ये phone हर एक फ्यूटर में china के फोन से कम नहीं है। China के top brand oppo,vivo के price में भी सिमिलर है।
यदि आप भी कोई indian brand फोन खरीदना चाहते है तो आप micromax के इस फोन को खरीद सकते है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ