jio recharge कैसे करे ? best jio recharge app 2020

 Jio Recharge कैसे करे ?

आज आप जानेंगे कि जिओ रिचार्ज कैसे किया जाता है यदि आप एक जियो यूजर है तो आपने कभी ना कभी यह जरूर सोचा होगा कि हम अपने स्मार्टफोन से जिओ रिचार्ज कैसे करें जब कभी हमारा बैलेंस खत्म हो जाता है तो हम दुकान पर बैलेंस डलवाने के लिए जाते हैं फिर कभी कबार जब हमारे पास इतना ज्यादा समय नहीं होता कि हम दुकान पर जाकर जिओ सिम में बैलेंस डलवा सके ऐसी स्थिति में आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन से अपनी सिम रिचार्ज कर सकते हैं

 
My jio app माय जिओ ऐप ऐप की सहायता से आप घर बैठे अपनी जिओ सिम को रिचार्ज कर सकते हैं रिचार्ज के साथ आप अपनी जिओ सिम की जानकारी भी माय जिओ ऐप से प्राप्त कर सकते हैं यहां आप अपने बैलेंस,डाटा के साथ-साथ आपका बैलेंस कब खत्म होने वाला है इन सब की जानकारी मिल जाती है 


पर आप जानेंगे आज एक ऐसे ऐप के बारे में जिससे यदि आप अपना जिओ सिम को रिचार्ज करते हैं तो आपको प्रत्येक रिचार्ज पर 4.16% तक का डिस्काउंट मिल जाता है



Best jio recharge app

JIOPOS LITE APP

प्ले स्टोर पर आपको आज ऐसे बहुत सारे ऐप मिल जाते हैं जिनकी सहायता से आप अपना मोबाइल रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं पर यदि आपके पास कोई जिओ की सिम है आप यदि जिओ यूजर रहे हैं तो आपको आज हम एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जिससे यदि आप अपना या अपने किसी दोस्त का जिओ रिचार्ज करते हैं तो प्रत्येक रिचार्ज पर आपको 4.16% तक का कमीशन मिल जाता है यानी यदि आप अपना या अपने दोस्त का ₹600 का रिचार्ज करते हैं तो आपके अकाउंट में से ₹575 ही कट होंगे 


यदि आप ऐसे ऐप के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि जिओ ने लॉकडाउन में अपने यूजर्स के लिए एक नया ऐप लांच किया था जिसका नाम है जियो पोस्ट लाइक एप इस ऐप की सहायता से आप सिर्फ जिओ सिम को भी रिचार्ज कर सकते हैं जियो सिम के अलावा किसी और सिम पर इस ऐप का प्रयोग कर रिचार्ज नहीं किया जा सकता यदि आप जियो को स्लाइड ऐप को यूज करना नहीं जानते हैं तो आप तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट में हम आपको इसी ऐप के बारे में बताएंगे कैसे इस ऐप का प्रयोग का रिचार्ज किया जाता है और किस ऐप डाउनलोड किया जाता है


यदि आप जियो पोस्ट लाइक एप के बारे में नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं तो बने रहिए इस पोस्ट पर हमारे साथ आज हम इसी ऐप के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसका प्रयोग कर आप जिओ सिम पर रिचार्ज कर सकते हैं

jiopos lite app se recharge kese kiya jata hai

jioposlite app को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोअर(play store) या एप स्टोर(app store) पर सर्च करें जिओ पोस्ट लाइट अब आप इस ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए
jiopos lite

जिओ पोस्ट लाइट ऐप को ओपन कर परमिशन को अलाउड(allow) कर साइन अप पर क्लिक करें

jiopos lite


अभी यहां आपको अपना जिओ नंबर और ईमेल आईडी को डालकर नीचे रिचार्ज पार्टनर पर क्लिक कर next करें

jiopos lite


अब आपने जो नंबर डाला उस नंबर पर एक ओटीपी(otp) आएगा उसे यहां पर डाल दीजिए

jiopos lite



अभी यहां परमिशन को अलाव(allow) कर लोकेशन पर क्लिक कर अपनी लोकेशन को सिलेक्ट कर लेना है नीचे ajio लोकेशन पर टिक करें नेक्स्ट पर क्लिक करें यहां देखो दोनों टर्म एंड कंडीशन को सेव कर continue पर क्लिक करें

jiopos lite




कांग्रेचुलेशन आपका अकाउंट जियो पोस्ट पर सफलतापूर्वक बन चुका है अब यहां आप डन पर क्लिक करें

jiopos lite


done पर क्लिक करते ही आप साइन इन ओर साइन अप वाले पेज पर आ जाते हैं जहां से आपको साइन इन click कर अपना नंबर डालकर ओटीपी डाल देने पर आप जियो पोस्ट लाइट एप के मुख्य पृष्ठ पर आ जाते हैं


jiopos lite


अभी हां आप load money पर क्लिक कर अगले पेज पर आ जाते हैं जहां से आपको रुपए सिलेक्ट करने यहां आप फर्स्ट टाइम हजार रुपए से कम सेलेक्ट नहीं कर सकते,procced पर click करें

note:-

हजार रुपे लोड करने पर आपके अकाउंट में 1041 रुपए ऐड हो जाएंगे यह ₹41 आपका कमीशन है जोकि रुपए लोड करते समय ही जिओ के द्वारा आपको मिल जाता है


jiopos lite

अब यहां आप रिचार्ज पर क्लिक करें और आप जिस जिओ नंबर को रिचार्ज करना चाहते हैं उस जो नंबर को यहां डालकर सबमिट पर क्लिक करें


jiopos lite

अब यहां आप अपना MPN नंबर डाल दीजिए यदि आपने पहले एमपी(MPN) नंबर को सेलेक्ट नहीं किया है तो यह चार नंबर का डिजिट है जो आप अपनी इच्छा अनुसार रख सकते हैं आपको MPN को अपनी इच्छा से सेलेक्ट करना है अब जब भी रिचार्ज करेंगे एमपिन(MPN) की आपको आवश्यकता होगी


jiopos lite

एमपी(MPN) डालकर यदि आप नेक्स्ट करते हैं तो आप का रिचार्ज हो जाएगा

NOTE:-एमपी (MPN)इन डालकर नेक्स्ट करने पर यदि अगले पेज पर आपसे ओटीपी मांगा जाता है तो आपने जिस नंबर से जिओ पोस्ट ऐप को ओपन किया था उसी नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आप यहां डाल दीजिए और नेक्स्ट पर क्लिक करें अब आप का रिचार्ज हो जाएगा और आप जो पोस्ट लाइक एप के मुख्य पृष्ठ पर आ जाएंगे यहां लोड मनी में से आपके इतने रुपए कट हो जाएंगे जितने का आपने रिचार्ज किया है
++++++++++++++++++++++
कांग्रेचुलेशन आप यहां से सफलतापूर्वक जियो का रिचार्ज कर चुके हैं
+++++++++++++++++++++++

इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप किस तरह जियो सिम पर रिचार्ज कर सकते हैं कौन सा बेस्ट एप है जिससे आप जिओ सिम रिचार्ज करें बेस्ट जिओ रिचार्ज एप के बारे में बताया यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट जरुर कीजिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ