online mobile recharge कैसे करे ?
इंटरनेट के प्रयोग से आज मोबाइल रिचार्ज करना बहुत ही आसान हो चुका है ऐसे बहुत से ऐप है जिनकी सहायता से हम आसानी से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और मोबाइल रिचार्ज पर हमें एक अच्छा खासा कैशबैक ऑफर भी मिल जाता है online recharge kese karte hai,इस बारे में हम आपको बताएंगे
डिजिटल भुगतान और रिचार्ज ऐप की सहायता से हम आज कहीं भी बैठे हो आसानी से नेट का प्रयोग कर मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं मोबाइल रिचार्ज के साथ-साथ लैंडलाइन, बिजली, बीमा, और गैस बिल, का भी इंटरनेट की सहायता से डिजिटल रूप से भुगतान किया जा सकता है पहली बार डिजिटल भुगतान करने पर आपको कैशबैक भी मिलता है
यह सच है कि इंटरनेट के प्रयोग से हमारी बहुत सी समस्याएं आज घर बैठे ही दूर की जा सकती है पहले जब मोबाइल रिचार्ज करना होता था तब हमें शहर या गांव में मोबाइल फोन की दुकान पर जाकर रिचार्ज करवाना पड़ता था दुकान पर जाकर रिचार्ज कराने में बहुत ज्यादा समय भी लग जाता है और कभी कबार तो रिचार्ज भी नहीं हो पाता, पर आज आप इंटरनेट के प्रयोग से घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन की सहायता से मोबाइल चार्ज कर सकते हैं
आज इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे रिचार्ज ऐप के बारे में बताएंगे जिनकी सहायता से आप आसानी से अपना या अपने रिश्तेदार का मोबाइल रिचार्ज कर एक अच्छा खासा कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं
best recharge app
1. jiopos lite
यदि आप किसी भी जिओ नंबर को जिओ पोस्ट लाइक एप की सहायता से रिचार्ज करते हैं तो आपको 4.16% तक का डिस्काउंट मिल जाता हैअर्थात यदि आप किसी जिओ नंबर को पर यदि ₹600 का रिचार्ज करते हैं तो आपको डिस्काउंट के रूप में लगभग ₹25 वापस मिल जाते हैं
jiopos lite pros
- 4.16% का कमीशन प्रत्येक जिओ रिचार्ज करें
- support phonepe,upi,atm card,pytem,
joipos lite cons
- jiopos lite app से आप सिर्फ जिओ नंबर को ही रिचार्ज कर सकते हैं जिओ के अलावा कोई और नंबर रिचार्ज नहीं किया जा सकता
- बिजली, बीमा, और गैस बिल का भुगतान नहीं किया जा सकता
2. Phone Pe
phone pe app को यूज करना बहुत ही आसान है इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर सकते हैं PHONE PE APP का यूज डिजिटल भुगतान और रिचार्ज के लिए किया जाता है साथ ही आप PHONE PE APP का यूज कर किसी दूसरे के अकाउंट में RUPAY भेज सकते हैं
phone pe app की सहायता से आप किसी भी मोबाइल नंबर को को रिचार्ज कर सकते हैं इसी के साथ आप डीटीएच, इलेक्ट्रिसिटी, इंश्योरेंस, गैस आदि का बिल भी डिजिटल रूप से भुगतान कर सकते हैं प्रत्येक भुगतान पर आपको वाउचर मिलता है जिसका प्रयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग में कर सकते है
phone pe pros
- इसकी सहायता से आप कोई भी मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं
- रिचार्ज करने पर आपको वाउचर मिलते जिसका प्रयोग आप शॉपिंग में कर सकते हैं
- रिचार्ज करते समय आप क्रेडिट कार्ड, यूपीआई का प्रयोग कर सकते हैं
phone pe cons
- प्रत्येक रिचार्ज पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट नहीं मिलता है
- केवाईसी(kyc) के बिना आप इस ऐप का प्रयोग नहीं कर सकते
3. amazon.com
Amazon इकॉमर्स साइट है जिस पर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं यहां आप ऑनलाइन शॉपिंग के साथ-साथ मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं मोबाइल रिचार्ज पर अमेजॉन की ओर से आपको डिस्काउंट मिलता है जो की अमेज़न पे(amazon pay) पर ऐड हो जाता है जिसे आप नेक्स्ट टाइम रिचार्ज करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं
अमेजॉन पर आप मोबाइल रिचार्ज के साथ-साथ डिश टीवी रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल,वाटर बिल, गैस आदि का डिजिटल रूप से भुगतान कर सकते हैं यहां से आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट पर यूपीआई(upi) के ₹ भी सेंड कर सकते हैं upi से सेंड करने पर आपको डिस्काउंट भी मिलता है यानहीं कुछ पैसे आपके amazon.pay पर ऐड हो जाते हैं जिसका प्रयोग आप शॉपिंग के लिए कर सकते हैं
amazon pros
- डिजिटल भुगतान से प्राप्त डिस्काउंट से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं
- शॉपिंग या रिचार्ज के लिए आप क्रेडिट कार्ड या यूपीआई का प्रयोग कर सकते हैं
- शॉपिंग पर कॉपर 10% कार्ड के साथ ऑफ
- भुगतान के लिए आप phone pe or paytm का प्रयोग नहीं कर सकते
कैशबैक आपको सिर्फ पहले रिचार्ज पर ही मिलता है 1 महीने में
4. paytm
paytm भी एक इकॉमर्स साइट की तरह ही कार्य करता है यहां से भी आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं फर्स्ट रिचार्ज पर पेटीएम की ओर से ₹50 का कैशबैक तक आपको मिल जाता है यदि आप पेटीएम के वॉलेट में रूपेश जोड़ते हैं तो आपको 2% एक्स्ट्रा रुपए मिल जाते हैं यानी यदि आपने हजार रुपे पेटीएम के वॉलेट में ऐड किए हैं तो आपके पेटीएम वॉलेट पर ₹1020 ऐड हो जाते हैं यहां ₹20 आपका कमीशन है
मोबाइल रिचार्ज के साथ-साथ यदि आप पेटीएम से इलेक्ट्रिसिटी बिल या गैस बिल या डीटीएच का बिल पे करते हैं तो प्रत्येक पर आपको एक्स्ट्रा कमीशन मिल जाता है डीटीएच के फर्स्ट रिचार्ज पर आपको ₹100 तक का कमीशन मिल जाता है
paytm को यूज करने के लिए आपके फुल केवाईसी होना जरूरी है विदाउट केवाईसी आप paytm को अपनी bank के साथ लिंक नहीं कर सकते
paytm pros
- प्रत्येक रिचार्ज पर 2% का कमीशन
- अच्छा कस्टमर सपोर्ट
- यहां आप गेम खेल कर भी पैसा कमा सकते हैं
paytm cons
- बिना KYC आप बैंक PAYTM से लिंक नहीं कर सकते और नहीं पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
5. G-PAY
g-pay से आप अपने दोस्तों को g-pay का रेफरल या g-pay की लिंक को शेयर कर भी पैसे कमा सकते हैं यदि आपकी लिंग से आपका दोस्त g-pay को डाउनलोड करता है तो आपको ₹100 तक का कैशबैक मिल जाता है
g-pay pros
- गूगल पे से रिचार्ज करने पर आपको प्राप्त rewardआपकी बैंक में आ जाता है
आपके द्वारा share लिंक से गूगल को डाउनलोड करने पर आपको ₹100 तक का cashback मिलना
- यह गूगल का ऐप है
g-pay cons
- गूगल पे(g-pay) से रिचार्ज करने पर प्रत्येक रिचार्ज पर आपको रीवार्ड नहीं मिलता है
इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप किस तरह ऐप का यूज कर अपने मोबाइल रिचार्ज को आसानी से अपने स्मार्ट फ़ोन का यूज़ कर अपने घर से रिचार्ज कर सकते है






0 टिप्पणियाँ